Yuva Press

Bigg Boss 18: सलमान खान ने लगाया रजत दलाल की उड़ाई धज्जियां,कह दी ये बात

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने रजत दलाल की क्लास लगा दी और इसके साथ ही एलिस की लव लाइफ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद एलिस को काफी इमोशनल होते हुए देखा गया है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

https://twitter.com/Fighter4Salman/status/1852065807523811403?t=Y2wZoPA7WxkbipuOFWUEEw&s=19

Bigg Boss 18 में सलमान खान ने लगाई रजत की क्लास

Bigg Boss 18 आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और दिन कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए अलग-अलग दांव पेंच खेल रहे हैं. शो में हर वीकेंड सलमान खान आते हैं और घरवालों की खूब क्लास लगाते है. इस बार सलमान खान ने शुक्रवार का वार किया और रजत दलाल को आईना दिखाया.

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में इस बार शुक्रवार के वार का नया प्रोमो सामने आया. जहां सलमान खान ने रजत दलाल को सही गलत का पाठ पढ़ाया. इस दौरान रजत दलाल को लेकर लोग घर के बाहर क्या रिएक्शन दे रहे हैं. यह मैसेज पढ़कर सुनाए गए. दरअसल प्रोमो में देखा गया कि बिग बॉस कॉफी के बहाने से ईशा सिंह और विवियन डीसेना को कंफेशन रूम में बुलाते हैं. इस दौरान रजत दलाल की बातें सुनाई जाती है.

Bigg Boss 18

एलिस कौशिक सलमान की बात पर हुई इमोशनल

Bigg Boss 18 के शुक्रवार के वार के दौरान सलमान खान ने एलिस कौशिक को बताया कि, आपने कहा था कि आपको किसी ने शादी के लिए प्रपोज किया है. लेकिन जिसकी आप बातें कर रहे हो वो इंटरव्यू में कुछ और ही कह रहा है. यह सुनने के बाद वो काफी शॉक्ड नज़र आई. हालांकि, अब वो घर में रोती नज़र आ रही हैं. एलिस घरवालों से बातचीत में कहती दिखी कि मुझे समझ नहीं आ रहा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में हुआ शॉकिंग नॉमिनेशन टास्क, जानें किसने किसे किया नॉमिनेट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.