Yuva Press

Bigg Boss 18: सलमान खान ने शो में बनाया खाना, धमाकेदार रहा पहला वीकेंड का वार

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न शुरू हो चुका है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें भारती, कृष्णा और सुदेश लाफ्टर शेफ के बाकी कंटेस्टेंट्स के चेहरे का नकाब लगाकर Bigg Boss 18 में नारेबाजी करते हुए एंट्री ली. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान ने शो पर पहली बार खाना बनाया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में सलमान ने बनाएं पराठे

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जो बहुत ही धमाकेदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का हुआ जिसमें लाफ्टर शेफ्स से भारती सिंह, कृष्णा और सुदेश जी शो में आएं और उन्होंने अपना शो बंद होने पर कलर्स चैनल की हाय-हाय की.

Bigg Boss 18

इसके बाद शो में उनके साथ सलमान खान ने मौज-मस्ती के साथ गोभी का पराठा भी बनाएं.इसके बाद भारती सिंह, कृष्णा और सुदेश जी बिग बॉस के घर के अंदर भी जाते हैं और कंटेस्टेंट के साथ खुब मौज मस्ती करते नज़र आएं.

Bigg Boss 18

शो में फिल्म का प्रमोशन करने आएं एक्टर्स

Bigg Boss 18 के वीकेंड का वार में “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” में चंदा बनीं मल्लिका शेरावत भी शो में नज़र आई.वह अपनी लेटेस्ट फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में आई और बोल्डनेस से टेंपरेचर को हाई किया. वह सलमान खान के साथ पर्फोम करने के बाद घर के अंदर गई और करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के साथ फ्लर्ट भी करती नजर आई . बता दें कि बिग बॉस के घर में मल्लिका के अलावा तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव भी फिल्म का प्रमोशन करने आएं और उन्होंने भी घरवालों का वीडियो देखते हुए खुब मौज मस्ती की.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में इस कंटेस्टेंट ने किया लोगों का जीना हराम,कहा- “मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा..”

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.