Yuva Press

Bigg Boss 18: सारा पर आया भूत का साया, यामिनी का डर से हालत हुआ ख़राब

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा में का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में एलिस कौशिक घर से बाहर निकल गई. वहीं शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें सारा अरफीन खान घर में अजीबो-गरीब हरकतें करती है जिससे यामिनी मल्होत्रा बुरी तरह डर जाती है.

Bigg Boss 18

वहीं दूसरी तरफ सारे घरवालें टाइम गॉड बने दिग्विजय सिंह राठी के खिलाफ होते हुए नज़र आएं. जिसमें रजत दलाल भी अब शामिल हो गए. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 से एविक्ट हुई एलिस कौशिक

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें घरवालों ने घरवालों की क्लास लगाई और रजत दलाल को उनके बिहेवियर पर समझाया. आगे के एपिसोड में सलमान खान घर से बेघर होने के लिए एलिस कौशिक का नाम लेते हैं और उनके दोस्त ईशा और अविनाश काफी इमोशनल हो जाते है.

Bigg Boss 18

सारा अरफीन ने की अजीबो-गरीब हरकतें

Bigg Boss 18 का हाल ही में एक प्रोमो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि विवियन डिसेना और दिग्विजय सिंह राठी एक बार फिर से एक-दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आ रहे है. वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय के खिलाफ रजत दलाल भी हो गए है और इन दोनों की दोस्ती टूटने के कगार पर आ गई है.

इसके साथ ही Bigg Boss 18 का एक और प्रोमो जारी किया गया है जिसमें सारा अरफीन खान कंटेस्टेंट को डराने के लिए अजीबो-गरीब हरकत करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से घर में मौजूद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा और चाहत पांडे बुरी तरह से डरी हुई नज़र आ रही है. बता दे कि सारा आरफिन खान ने घरवालों को डराने के लिए प्रैंक किया है. लेकिन इससे यामिनी मल्होत्रा बहुत ज्यादा डरी हुई नज़र आ रही हैं और बग्गा जी को बुला रही है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: सलमान खान ने दागे अविनाश से तीखे सवाल,जवाब सुन दंग रह गई ईशा और एलिस

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.