Yuva Press

Bigg Boss 18: शो का हुआ धमाकेदार प्रीमियर, ये 19 कंटेस्टेंट बनें शो का हिस्सा

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न शुरू हो चुका है. 6 अक्टूबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर रहा जिसमें सलमान खान ने अपने बिंदास अंदाज में Bigg Boss 18 को होस्ट किया. फैन्स को बिग बॉस के इस सीज़न का बहुत दिनों से इंतजार था और फाइनली यह इंतजार खत्म हो चुका है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि इस सीज़न में कौन-कौन से कंटेस्टेंट बनें शो का हिस्सा और क्या कुछ हुआ शो के लेटेस्ट एपिसोड में –

Bigg Boss 18

ये हैं Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट

  • विवियन डिसेना

सीरियल “मधुबाला” के आरके बनकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाले विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के घर में एंट्री कर चुके हैं. कलर्स टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई उनकी झलक में विवियन सभी कंटेस्टेंट को ये चेतावनी देते हुए नजर आ रहे थे कि मैं कलर्स का बेटा हूं और इस साल सबका बाप बनकर बिग बॉस के घर में आ रहा हूं.

  • ईशा सिंह

बिग बॉस 18 में अभिनेत्री ईशा सिंह ने भी एंट्री ले ली है.दर्शक “सिर्फ तुम” सीरियल में विवियन डिसेना और ईशा सिंह की केमिस्ट्री देखने के बाद उन्हें बिग बॉस के घर में एक दूसरे के आमने सामने देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

  • करणवीर मेहरा

हाल ही में रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो “खतरों के खिलाड़ी” का लेटेस्ट सीजन जीतने के बाद करण वीर मेहरा ने “बिग बॉस 18” में एंट्री ली है और उन्होंने पूरे जुनून के साथ शो को जीतने की भी बात कही है.

Bigg Boss 18
  • मुस्कान बामने

टेलीविजन का फेमस शो “अनुपमा” शो छोड़ने के बाद मुस्कान बामने ने Bigg Boss 18 में एंट्री ली है. बिग बॉस में स्टेज पर मुस्कान अपने पूरे परिवार के साथ नजर आई और उनका परिवार सिर्फ उन्हें शो में छोड़ने आए थे.

  • नायरा बनर्जी

“स्त्री 2” के गाने “आज की रात” पर पर्फार्मेंस के साथ नायरा बनर्जी ने बिग बॉस में एंट्री ली. शो में एंट्री लेते ही सलमान खान ने इनके साथ मजाक मस्ती भी की. नायरा बनर्जी टीवी सीरीज “दिव्य दृष्टि” में अपनी मुख्य भूमिका के लिए फेमस है. कलर्स के रियालिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में में शामिल थी. इसके अलावा वह कलर्स के “पिशाचिनी” में भी नज़र आ चुकी है.

  • एलिस कौशिक

बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक ने भी एंट्री ले ली है.एलिस कौशिक को टीवी शो “पंड्या स्टोर” से पॉपुलैरिटी मिली है. शो में वो रावी पंड्या के किरदार में नजर आई थीं और अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली. वो दीपिका कक्कड़ के साथ “ससुराल सिमर का” और “कहां हम कहां तुम” जैसे टीवी सीरियल में काम किया है.

  • चाहत पांडे

चाहत पांडे ग्रैंड प्रीमियर पर आने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी. शो में बिग बॉस ने उनका फ्यूचर दिखाया और उन्हें जेल भेज दिया. हालांकि बिग बॉस 18 की शुरुआत में साफ कर दिया है कि वह जेल नहीं गई थीं. उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है.

  • शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 में इस बार नम्रता शिरोडकर की बहन शिल्पा शिरोडकर भी नजर आने वाली है.उन्होंने शो में धांसू एंट्री ले ली है और सलमान खान के साथ स्टेज पर खुब मौज मस्ती भी की.

  • तजिंदर पाल सिंह बग्गा

बिग बॉस 18 में तजिंदर बग्गा भी नजर आने वाले है. ग्रैंड प्रीमियर पर उन्होंने पंजाबी गाने से एंट्री की और अपने चार जोड़े कपड़े के साथ दिखाई दिए जिसमें उन्होंने अपने जेल वाले इंसिडेंट को भी शेयर किया.

  • चुम दरंग

बिग बॉस 18 में इस बार चुम दरांग भी नजर आने वाली है. वह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और वेब सीरीज पताल लोक में नज़र आ चुकी है.

Bigg Boss 18
  • शहजादा धामी

शहजादा धामी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से बाहर होने को लेकर बिग बॉस 18 शो के ग्रैंड प्रीमियर पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 150 लोगों के सामने उन्हें भला बुरा कहा गया.

  • अविनाश मिश्रा

बिग बॉस के नए सीजन में अविनाश मिश्रा भी नज़र आएं .उन्होंने शहजादा धामी के साथ ग्रैंड प्रीमियर में धांसू एंट्री ली है.

  • श्रुतिका अर्जुन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज भी बिग बॉस 18 में नजर आने वाली है. उन्होंने अपने बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह चार तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जो फ्लॉप रही थी.

  • आरफीन खान
  • सारा आरफीन खान (उनकी पत्नी)

बिग बॉस 18 में पहले कपल की एंट्री भी हो गई है और आरफीन खान और सारा आरफीन खान इस बार शो में नज़र आने वाले हैं.

  • हेमा शर्मा

बिग बॉस 18 शो में हेमा शर्मा भी नज़र आई. उन्हें वायरल भाभी के नाम से भी जाना जाता है.

  • एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते

एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते की एंट्री और उनकी बातें सुनते ही सलमान खान की हंसी कंट्रोल नहीं होती. वह बिना रुके सिर्फ हंसते ही जाते हैं. बता दें कि ये एसटी मजदूरों की हड़ताल से राज्य में मशहूर हुए थे.

  • रजत दलाल

रजत दलाल भी Bigg Boss 18 का हिस्सा बन चुके हैं और एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं. विवादों से उनका गहरा नाता है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: निया शर्मा के अलावा एक और कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम आया सामने, पढ़ें पूरी अपडेट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.