Yuva Press

Bigg Boss 18 में इस एक्ट्रैस ने हिंदी में बात करने से किया मना,हुई बुरी तरह से ट्रोल

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीजन शुरू हो चुका है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर में काफी कुछ बवाल देखने को मिला.Bigg Boss 18 को शुरू हुए अभी दो हफ्ते हुए हैं और अभी से ही घर में तहलका मच गया है. कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने के लिए और दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहें है. जहां बहुत से कंटेस्टेंट्स पहले ही दिन से दर्शकों के फेवरेट बन चुके हैं, वहीं बहुत से खिलाड़ी से दर्शक पहने ही दिन से नफरत करने लगें हैं और उन्हें तरह-तरह का नाम भी दे चुके है.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में बुरी तरह से ट्रोल हुआ ईशा सिंह

Bigg Boss 18 में टीवी अभिनेत्री ईशा सिंह भी नज़र आ रही है. उसके फैंस को जहां उनका गेम पसंद आ रहा है, वहीं बहुत से ऐसे दर्शक हैं, जिन्हें ईशा सिंह का गेम पसंद नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से ईशा सिंह बुरी तरह ट्रोल भी हों रहीं हैं, कुछ लोग तो उन्हें चुगली आंटी का भी टाइटल दे चुके हैं. वहीं अब एक बार फिर ईशा सिंह अपनी हरकत की वजह से दर्शकों के निशाने पर आ चुकी है.

Bigg Boss 18

बिग बॉस पर झल्ला उठी अभिनेत्री

दरअसल, अभिनेत्री का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री ईशा बिस्तर पर लेटी है. उनके पास में चुम दरांग है और ईशा उनसे इंग्लिश में बात करती हैं तो बिग बॉस टोक देते हैं, “ईशा सिर्फ हिंदी में बात करें. इस पर ईशा चिल्लाती हैं, नहीं करनी हिंदी में बात, नहीं होती है मुझसे हिंदी में बात, मैं इंग्लिश में अच्छी तरह एक्प्रेस कर पाती हूं. मुझे नहीं पता हिंदी में कैसे बात करते हैं.” बिग बॉस फिर टोकते हैं तो ईशा बुरी तरह चिल्ला पड़ती हैं, “नहीं हो रही हिंदी में बात.” ईशा फिर चुम से बात करने लगती हैं और बिग बॉस टोक देते है. इस पर वह बुरी तरह झल्ला पड़ती हैं.

Bigg Boss 18

लोगों ने किया रिएक्ट

ईशा के इस व्यवहार पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है. एक दर्शक ने कॉमेंट किया है, इसी भाषा ने तुम्हें वो बनाया है जो आज तुम हो. तुम्हारा दर्शक हिंदी बोलने वाला है. तुम हिंदी भाषा को इस तरह कैसे बोल सकती हो. श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग दूरी भाषा बोलने वाले राज्यों से हैं वो भी हिंदी बोलने की पूरी कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में इमोशनल हुए अरफीन , सारा का भी टूटा सब्र का बांध रोते हुए किया दर्द बयां

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.