Yuva Press

Bigg Boss 18: करण और अविनाश में जारी है युद्ध,घर में राशन को लेकर मचा बवाल

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा. शो के हाल ही के एपिसोड में अरफीन खान और अविनाश मिश्रा ने घर के सदस्यों को उनके काम के आधार पर उन्हें रैंक दिए. रजत दलाल को सबसे अच्छी रैंक मिली, उसके बाद विवियन डीसेना दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा दो और कंटेस्टेंट को मिला “एक्सपायरी सून” और शो में अभी भी जारी है अविनाश और करणवीर के बीच फाइट तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18

एक दूसरे से भिड़े करण और अविनाश ( Bigg Boss 18)

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने एक टास्क की घोषणा की, जिसमें घरवालों को अविनाश और अरफीन को खुश करने के लिए अपनी सबसे खास चीज का बलि (sacrifice) देना था. अगर वह बलिदान से खुश होते हैं तो दोनों तय करेंगे कि किसे और कितना खाना देना है.

Bigg Boss 18

अगर वह खुश नहीं हुए तो पूरे हफ्ते कोई खाना नहीं दिया जाएगा. बिग बॉस के इस राशन टास्क के दौरान ही करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच फिर से भिड़ते देखाई दिए ऐसा इसलिए क्योंकि अविनाश ने शिल्पा की राशन की मांग को अस्वीकार कर दिय था.

Bigg Boss 18

राशन को लेकर घर में मजा बवाल

Bigg Boss के लेटेस्ट एपिसोड में राशन टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर भावुक हो गई क्योंकि उन्होंने राशन के लिए अपनी बेटी और पति की तस्वीर को अग्नि कुंड में डाल बलिदान दिया था. उन्होंने करण वीर के लिए चिकन, विवियन के लिए कॉफी और बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए राशन की मांग की. इसके बाद अविनाश ने खाना देने से मना कर दिया, जिससे करण वीर भड़क जाते हैं और दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. अविनाश, करण वीर को चुप रहने के लिए कहता है क्योंकि वह लगातार उन्हें टोक रहा था और उन्हें बता रहा था कि क्या करना है.आगे करण कहते है “अबे बाप हूं अच्छे से बात कर, रायपुर याद आ रहा है.” राशन टास्क फिर से शुरू होने तक दोनों के बीच बहस जारी रहती है और दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में पति के वजह से सारा पर लटकी एविक्शन की तलवार, पढ़ें पूरी ख़बर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.