Yuva Press

Bigg Boss 18 में मेकर्स का जबरदस्त मास्टरस्ट्रोक, पहले किया बेघर फिर बनाया राशन का कंट्रोलर

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन सुर्खियों में है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस में घरवालों को जबरदस्त झटका दिया है.बीते एपिसोड में जहां अविनाश और चुम दरांग के बीच जो झगड़ा हुआ, उसे लेकर बिग बॉस ने घरवालों को सुनकर उनको एलिमिनेट कर दिया. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ने अविनाश को एक स्पेशल पावर देकर घर में वापस बुला लिया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

BIGG BOSS 18:A tremendous masterstroke by the makers in

राशन के लिए मचा बवाल (Bigg Boss 18)

Bigg Boss 18 के हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों से पूछते हैं कि घरवालों ने राशन को लेकर क्या फैसला लिया है. अरफीन बोलते हैं कि उन्होंने अविनाश के एलिमिनेशन का फैसला लिया है. बिग बॉस इसकी वजह पूछते हैं तो रजत अपना तर्क देते है रजत ने यहां तक कह दिया कि अविनाश की वजह से घर की लड़कियां अनसेफ फील करती है.आधे घरवाले एलिमिनेशन के फेवर में नहीं होते. विवियन, ईशा, एलिस समेत आधे लोग अविनाश के एलिमिनेशन के लिए सहमत नहीं होते है.

BIGG BOSS 18:A tremendous masterstroke by the makers in

बिग बॉस ने अविनाश को दिया राशन का कंट्रोल

Bigg Boss 18 के आगे के एपिसोड में जहां 10 वोटों से अविनाश को घर से बाहर कर दिया वहीं आगे बिग बॉस एक बार फिर कहते हैं कि राशन और राशन कंट्रोल करने वाला दोनों जेल में मौजूद है. अविनाश अब से घर का राशन कंट्रोल करेंगे. एलिस और ईशा खुशी से झूम उठती है और अविनाश जेल से सभी घरवालों को बोलते हैं कि अब वह एक-एक को विलेन बनकर दिखाएंगे. साथ ही कहते हैं कि वह सिर्फ अपने लोगों को ही खाना देंगे.अगर उन्होंने बाकी लोगों के साथ खाना बांटा, तो वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में रजत दलाल और विवियन डीसेना की बीच हुआ झगड़ा, कहा -हाथ चढ़ाकर मैं….

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.