Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अरफीन खान इमोशनल हो जाते हैं. दरअसल, शो के बीते एपिसोड में बहस के दौरान अविनाश मिश्रा सारा और अरफीन के प्रोफेशन का का मजाक उड़ाते है. जिसके बाद सारा टूट जाती है और कहती हैं कि माइंड कोच बनना कोई गुनाह नहीं है; ये हमारा प्रोफेशन है और हमने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला –

Bigg Boss 18 में इमोशनल हुए सारा और अरफीन
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश मिश्रा ने सारा और अरफीन के प्रोफेशन का मजाक उड़ाया. ऐसे में जब अविनाश थोड़ी देर के लिए घर से बाहर गए तब सारा रो पड़ी. सारा ने कहा, “अरफीन और मेरा लगातार मजाक उड़ाया जा रहा है, यहां तक कि बिग बॉस भी हमारे प्रोफेशन का मजाक उड़ा रहे हैं. माइंड कोच बनना कोई गुनाह नहीं है; ये हमारा प्रोफेशन है. हमने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है.”

सारा ने बयां किया अपना दर्द
Bigg Boss 18 के आगे के एपिसोड में सारा ने कहा, “अरफीन अपने काम की वजह से हमारे जुड़वा बच्चों के जन्म के समय मेरे पास नहीं थे. उन्हें एक सेमिनार के लिए इंडिया आना पड़ा था. ताकी वह 5000 लोगों को हिम्मत दे सकें. दो बार मिसकैरेज होने के बाद, शादी के 10 साल बाद, हमारे जुड़वा बच्चों का जन्म हो रहा था. हमारे लिए यह पल बहुत महत्वपूर्ण था, फिर भी हमने हिम्मत दिखाई और इंडिया जाने का फैसला लिया क्योंकि वहां 5000 लोग हमारा इंतजार कर रहे थे.” इसके बाद, अरफीन रोने लगे. वहीं सारा खुद को थप्पड़ मारने लगी.

आगे सारा ने शिल्पा से कहा, “अरफीन और मैं, बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ बैठ भी नहीं रहे हैं, ताकि हम एक-दूसरे को इन्फ्लुएंस न करें. अपना अलग-अलग गेम खेल रहे हैं. हम ये सब गेम खेलने के लिए ही तो कर रहे हैं. बार-बार हमारा मजाक क्यों उड़ाया जा रहा है? हम यहां लोगों का माइंड पढ़ने आए हैं क्या? अपने बच्चों को छोड़कर आएं हैं यहां. हम पागल हैं क्या?” बता दें, अरफीन और सारा माइंड कोच हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में मेकर्स का जबरदस्त मास्टरस्ट्रोक, पहले किया बेघर फिर बनाया राशन का कंट्रोलर