Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की मां को बुला लिया. अविनाश की मां और चाहत की मां भी दोनों के विवाद में उलझ गई और दोनों के बीच जमकर बहस की.बीते दिनों चाहत और अविनाश की जमकर घर में लड़ाई दिखी थी और यह खाने को लेकर शुरू हुई थी.अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे दोनों ने ही मां के सवालों के जवाब दिए और अपनी गलतियों को ध्यान से सुना. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18 में आई राहत और अविनाश की मां
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मम्मी आई. दोनों की मां ने जमकर फटकार लगाई और दोनों से अपने सवाल का जवाब मांगा. चाहत की मम्मी ने जहां अविनाश मिश्रा पर इल्ज़ाम लगाया कि वह नेशनल टेलीविजन पर उनकी बेटी का मज़ाक बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अविनाश मिश्रा की मां ने अपने बेटे का साइड लिया और कहां वह मजाक कर रहे थे और चाहत पांडे पानी फेकर लड़की का कार्ड खेल रही है. अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की मम्मी एक समय पर एक दूसरे से ही भिड़ने लग जाती है.

इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट हो सकता है बेघर
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में जहां मुस्कान को घर से बाहर निकाल दिया गया वहीं अब एक और कंटेस्टेंट शो से जा सकता है. अब यह तो आज के इस वीकेंड का वार में पता चलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट हो सकता है घर से बेघर.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में चाहत की मम्मी ने लगाई अविनाश की क्लास, सुनाई खूब खरी खोटी