Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा में बहसबाजी और झगड़ा देखने को मिला. शो के लेटेस्ट प्रोमों में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मम्मी को शो पर दिखाई देती है. बिग बॉस दोनों कंटेस्टेंट्स की माताओं का आमना-सामना करवाते हैं. इसके अलावा चाहत और अविनाश को भी उनसे बात करने का मौका देते हैं. लेकिन चाहत की मम्मी अविनाश को जमकर फटकार लगाती हुई नज़र आती हैं. वहीं अविनाश की मम्मी भी चाहत को खूब खरी खोटी सुनाती हुईं नज़र आई.

Bigg Boss 18 में आई चाहत और अविनाश के मम्मी
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मम्मी शो में नज़र आती है.शो में चाहत की मम्मी अविनाश को जमकर फटकार लगाती हुई नज़र आती हैं. वहीं दूसरी तरफ अविनाश की मम्मी भी चाहत को खूब खरी खोटी सुनाती हुई नज़र आती है. इसी दौरान एक बार फिर से अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे भी आपस में बहस करने लगते है.

चाहत की मम्मी ने अविनाश को सुनाई खरी-खोटी
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश मिश्रा की मम्मी कहती हैं, अविनाश ने जो भी कहा बिल्कुल सही कहा, उसने सभी लोगों के बीच में बोला, इसने एक मजाक के तौर पर कहा. इसी बीच तुरंत चाहत की मां कहती हैं, सुनो पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता, पंचायत बुलाकर बेइज्जती की जाती है. इसपर अविनाश की मां कहती हैं कि सिर्फ लड़कियों की इज्जत होती है, लड़कों की कोई इज्जत नहीं होती. यह सुनते ही चाहत तुंरत अपना रिएक्शन देते हुए वाह-वाह कहती हैं.

चाहत के ताने को सुनकर अविनाश भी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि वो भी उनकी मां की बातें चुपचाप सुन रहे हैं, कोई ताने नहीं मार रहे हैं…..तो तमीज से बात करो. चाहत की मम्मी अविनाश के मुंह से तमीज की बात सुनकर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि तुम तमीज मत सिखाओ अविनाश यहां पर बैठकर, जितना तमीज तुम्हारे अंदर था पूरा इंडिया देख रहा है तुम्हारी तमीज.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 से एविक्ट हुई मुस्कान, घर में राशन को लेकर मचा हड़कंप