Yuva Press

Bigg Boss 18 में हुआ चुम और श्रुतिका का मेटल ब्रेकडाउन,कहा- मुझे घर जाना है….

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में दो दोस्तों के बीच दरार और मेटल ब्रेकडाउन देखने को मिला. बता दें यह दो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि चुम दरांग और श्रुतिका अर्जून है.शो में शुरू से ही दोनों अच्छी दोस्त रही है लेकिन श्रुतिका को चुम दरांग का करण वीर मेहरा और शिल्पा के प्रति झुकाव अच्छा नहीं लगा और इसी चीज से दोनों का भावात्मक टकराव हुआ. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ और क्या कारण है श्रुतिका और चुम के मेंटल ब्रेकडाउन का-

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में हुआ मेंटल ब्रेकडाउन

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन के बीच नोंक-झोंक और भावनात्मक टकराव देखने को मिले.चुम दरांग और श्रुतिका अर्जुन शो के शुरुआत से ही एक दूसरे की अच्छी दोस्त रही है लेकिन चुम का करण वीर मेहरा और शिल्पा के प्रति झुकाव उनको अच्छा नहीं लगता था. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है करण श्रुतिका और श्रुतिका शिल्पा का झगड़ा हुआ है जिसमें चुम दरांग बीच में आती थी और दोनों को समझाने की कोशिश करती थी.

Bigg Boss 18

एक बार फिर ऐसा हुआ खाने को लेकर वो करण को सुनाती है जिससे चुम कहती हैं मेरी गलती है और मेरी तबीयत नहीं सही शान्त रहो.श्रुतिका सुनती नहीं और बहस करती ही रहती है. चुम परेशान होकर बाहर चली जाती फिर श्रुतिका कहती हैं तू चली गई मैं तेरे लिए बोल रही थी बाद में चुम बोलती है मेरे लिए मत बोलो आप मैं आधा हो जाऊं आधा आपका आधा उनका इसके बाद चुम बाथरूम में जाकर रोने लगती है और सब जब आते हैं तो और भी चिल्लाने लगती है.

Bigg Boss 18

चुम के बाद श्रुतिका भी लगी रोने

चुम को ऐसे देखकर श्रुतिका को रोने लगती है और बग्गा उन्हें शांत करते है. तभी चुम वहां आती है और श्रुतिका को वहां से ले जाने की कोशिश करती है. वह बग्गा को वहां से जाने को बोलती है और बग्गा जाने को होते हैं कि तभी श्रुतिका कहती हैं कि बग्गू मत जा.

चुम, श्रुतिका को पीछे से हग करती हैं और चिल्लाकर शांत होने को बोलती है. बोलती है शांत हो जाओ अंदर चलो मेरी तबीयत नहीं सही और सर फट रहा है आगे श्रुतिका बोलती है कि उन्हें चुम नहीं चाहिए घर जाना है और चुम भी बोलती है मुझे भी नहीं चाहिए श्रुतिका. अंदर चलो फिर वह कहती हैं बग्गा को बुलाओ मैं उनके साथ जाउंगी और फिर वह अंदर जाती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.