Yuva Press

Bigg Boss 18: शो में अपनी जर्नी देखकर इमोशनल हुए घरवाले, घर में जारी है ट्रॉफी की जंग

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस के अठरवे सीज़न का 3 दिन में फिनाले होने वाला है और सभी कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी के लिए जारी है. 19 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले होने वाला और इस सीजन के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा (Bigg Boss 18)ने अपनी जगह बनाई है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीतता है. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट को उनकी जर्नी दिखाई गई जिससे देखकर सब इमोशनल हो गए –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट को दिखाया journey video

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा. फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर को एलिमिनेट किया गया, जिसके बाद करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डिसेना, चुम दरंग और रजत दलाल टॉप 6 फाइनलिस्ट है.

हाल ही के एपिसोड में Bigg Boss 18 के फाइनलिस्ट बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी वीडियो देखकर भावुक होते दिखाई दिए. इस वीडियो में उनके पूरे सफर को दर्शाया गया, जिसमें उनके संघर्ष, खुशी और चुनौतियों के क्षणों को दिखाया गया.

Bigg Boss 18

टोंड बॉडी को दिखाते नज़र आएं अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा का गार्डन एरिया में उनके फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया.

वह अपनी जर्नी वीडियो देख खुशी से झूमने लगे और मंच पर शर्ट उतार दी और बिग बॉस बताते हैं कि उन्हें घर का विलेन कहा जाता था, लेकिन वह हीरो है. अविनाश की टोंड बॉडी देख बिग बॉस उनकी तारीफ करते है‌ और वह अपनी शर्ट उतारते है और अपने एब्स दिखाते है.

Bigg Boss 18

जर्नी देख इमोशनल हुई ईशा सिंह

ईशा सिंह अपनी बिग बॉस जर्नी का वीडियो देखने के बाद भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती है. वह अपनी बातों से दर्शकों का दिल जीत लेती है. बिग बॉस कहते हैं कि वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रहती हैं और इसलिए उन्हें लोग पसंद करते है.

वह बिग बॉस को यह जर्नी दिखाने के लिए धन्यवाद कहती है. बता दें कि, “बिग बॉस 18” का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9:30 बजे होगा. दिग्विजय राठी को छोड़कर सभी प्रतियोगियों फिनाले की रात में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 के घर से बाहर हुई सारा, एक बार करण और विवियन का हुआ झगड़ा

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.