Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है और शो के लेटेस्ट एपिसोड “टाइम गॉड” का टास्क कराया गया जिसमें दावेदार विवियन डिसेना,एडन और ईशा सिंह थे. वहीं हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में एक प्रोमो सामने आया जिसमें ईशा सिंह को संचालक शिल्पा शिरोडकर टाइम गॉड घोषित कर देती है और करण वीर मेहरा इडन को सपोर्ट कर रहे थे उनके इस फैसले से काफी नाराज़ नज़र आए. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और क्यों नाराज़ हुए शिल्पा शिरोडकर से करण वीर मेहरा –
Bigg Boss 18 की नई टाइम गॉड बनी ईशा
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें टाइम गॉड टास्क ईशा सिंह नज़र आ रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड टास्क कराया गया जिसमें तीन कंटेस्टेंट विवियन डिसेना,इडन और ईशा सिंह बिग बॉस ने कहा आज टाइम गॉड टास्क में कंटेस्टेंट को कंधे पर उठाना है जिसमें रजत दलाल विवियन को उठाएंगे, अविनाश मिश्रा ईशा सिंह को और करण वीर मेहरा इडन को और जो ज्यादा देर बिना सहारे के रहा वह यह टास्क जीत जाएगा.
इस टास्क में विवियन डिसेना और रजत दलाल सबसे पहले आउट हो जाते हैं और फिर ईशा सिंह व अविनाश मिश्रा के कंधे पर रहते है और इडन करण वीर मेहरा के. अभी हाल ही आएं प्रोमो में सामने आया है कि ईशा सिंह को टाइम गॉड शिल्पा अनाउंस करती है.
करण वीर हुए शिल्पा शिरोडकर से नाराज़
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर टाइम गॉड करण और इडन को बनाने के जगह ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को जीताकर ईशा सिंह को बना देते हैं जिससे दिग्विजय सिंह राठी पर शिल्पा शिरोडकर के फैसले पर नाखुश रहते हैं और करण वीर मेहरा भी बोलते हैं आप मुझे टाइम गॉड नहीं बनने देना चाहते. शिल्पा शिरोडकर कहते हैं वो फेयर है इसपर करण वीर मेहरा कहते हैं कि उन्हें ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर