Bigg Boss 18: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है.शो के हाल ही के एपिसोड में घर में काफी कुछ बवाल देखने को मिला. जहां एक तरफ राशन को लेकर घरवाले एक दूसरे से लड़ते नज़र आएं वही दूसरी तरफ कंटेस्टेंट ने राशन न देकर घरवालों से बदला लिया. उन्होंने करणवीर और रजत दलाल को राशन नहीं दिया क्योंकि दोनों ने अविनाश को काफी कुछ सुनाया था. अब करणवीर मेहरा ने माफी मांग ली है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार क्या है पूरा मामला –

Bigg Boss 18 में राशन को लेकर मचा बवाल
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा से माफी मांगते हुए दिखाई दिए.उन्होंने एलिस कौशिक से कहा कि वो अपनी तरफ से की गई टिप्पणियों को लेकर अविनाश से माफी मांगना चाहते है और इसके बाद अविनाश और करणवीर के बीच काफी देर तक बात हुई और करणवीर ने अपनी गलती को स्वीकार करते है.यह इसलिए हुआ क्योंकि अविनाश को दस घरवालों ने वोट देकर एविक्ट कर दिया था लेकिन बिग बॉस ने पूरी बाजी पलटकर अविनाश को राशन पावर के साथ जेल में डाल दिया.

करणवीर ने क्यों मांगी माफी?
Bigg Boss 18 के बीते एपिसोड में जहां एक समय पर अविनाश मिश्रा और टाइम गॉड अरफीन खान के बीच में झगड़ा शुरू हुआ था उस दौरान करणवीर मेहरा ने अविनाश की बहन को लेकर एक टिप्पणी करी थी इसके बाद से दोनों के बीच में काफी बहस बढ़ गई थी.अविनाश को जब घर से इविक्ट किया गया तब करणवीर काफी खुश दिखाई दिए लेकिन उनकी दोबारा एंट्री होने से वह खुश नहीं थे. अविनाश चाहते थे कि करण उनसे माफी मांगे और वो राशन दे देंगे.हालांकि देर से सही अब करणवीर ने माफी मांग ली है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में इस एक्ट्रैस ने हिंदी में बात करने से किया मना,हुई बुरी तरह से ट्रोल