Yuva Press

Bigg Boss 18 में हुआ मिड-वीक एविक्शन,ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में मिड- विक एविक्शन के चलते एक कंटेस्टेंट का पत्ता है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और कौन सी कंटेस्टेंट हुई घर से बाहर –

Bigg Boss 18

अविनाश और ईशा में हुआ झगड़ा

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में खाने को लेकर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह में झगड़ा देखने को मिला. बता दें कि राशन टास्क के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा एक दूसरे की बात सुनने के लिए तैयार नहीं होते और दोनों का झगड़ा हो जाता है. इसके बाद अविनाश जाकर विवियन से पूछते हैं कि उन्होंने क्या गलत किया. दूसरी तरफ तेजेन्दर बग्गा कहते हैं कि वह दिग्विजय से एक अन्न का दाना नहीं लेंगे भले उनको भूखा रहना पड़े. दूसरी तरफ एडिन और रजत दलाल ने एक-दूसरे से माफी मांगते है. रात के समय ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने रात में अपना झगड़ा सुलझाया और अविनाश ने कहा कि उन्हें अंदर ईशा के लिए फीलिंग है. वह उनके लिए दिल में खास जगह रखते है और आगे से कभी वह ऐसा न करें क्योंकि वह बिलकुल उनसे झगड़ नहीं सकते.

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

Bigg Boss 18 के आगे के एपिसोड में बिग बॉस यादों के कमरे में एडिन, यामिनी और अदिति को बुलाते हैं और घरवालों से उनसे पूछते हैं कि वह बताएं कि किसने किसके साथ कैसा रिश्ता बनाया. बिग बॉस ने कहा कि इन तीनों के बनाए कनेक्शन का इम्तिहान होने जा रहा है. बिग बॉस ने सभी सदस्यों से कहा कि बारी-बारी से एक-एक सदस्य आएगा और इन तीनों में से जिसका कनेक्शन जिससे बना होगा, वह उनके साथ अपनी तस्वीर को उनकी दीवार पर टांग देगा, जिस एक की दीवार पर कम तस्वीर होगी वो बेघर हो जाएगा.

Bigg Boss 18

बिग बॉस ने सभी सदस्यों से कहा कि बारी-बारी से एक-एक सदस्य आएगा और इन तीनों में से जिसका कनेक्शन जिससे बना होगा, वह उनके साथ अपनी तस्वीर को उनकी दीवार पर टांग देगा, जिस एक की दीवार पर कम तस्वीर होगी वो बेघर हो जाएगा. बिग बॉस ने सभी सदस्यों से कहा कि बारी-बारी से एक-एक सदस्य आएगा और इन तीनों में से जिसका कनेक्शन जिससे बना होगा, वह उनके साथ अपनी तस्वीर को उनकी दीवार पर टांग देगा, जिस एक की दीवार पर कम तस्वीर होगी वो बेघर हो जाएगा. इस टास्क में अदिति के लिए कोई भी घरवाला तस्वीर दिवार पर नहीं लगाता और वह घर से बाहर हो जाती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.