Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को नॉमिनेशन टास्क कराया गया और यह टास्क पिछले टास्क से बिल्कुल ही अलग था और घर में बनें रिश्तों पर बेस्ड था. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और कौन-कौन सदस्य पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार –

Bigg Boss 18 में हुआ नॉमिनेशन टास्क
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच नॉमिनेशन टास्क कराया गया जिसमें बिग बॉस ने सबको लिविंग एरिया में बुलाया गया और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को एक्टिविटी एरिया में बुलाकर बताया गया यह शो रिश्तों का है और उनके शो में रिश्ते नहीं है तो वह शो में नहीं रह सकते है. ऐसे में बिग बॉस अनाउंस करते हैं तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी,एडेन और अदिति में से अगर कोई भी अपने रिश्ते नहीं बना पाएं तो अगले हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगे.

इन सदस्यों पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बाद बिग बॉस घरवालों को बुलाकर कहते हैं कि इस बार का नॉमिनेशन रिश्तों पर बेस्ड होगा जिसमें आज सब को रिश्तों की परीक्षा देनी पड़ेगी.दिग्विजय सिंह क्यों टाइम गॉड थे इसलिए उनके पास एक पावर है, वो एक बार किसी सदस्य को नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सेफ कर सकते हैं. बिग बॉस ने पहले रजत और चाहत को बुलाया लेकिन दिग्विजय ने अपनी पावर का यूज किया और रजत-चाहत को सुरक्षित कर लिया.आगे चुम और श्रुतिका में से श्रुतिका दोस्त के लिए नॉमिनेट हो जाती है. फिर अविनाश और ईशा में अविनाश नॉमिनेट हो जाते.

फिर बारी आती है विवियन और शिल्पा जिसमें विवियन नॉमिनेट हो जाते हैं आगे करण और बग्गा को साथ में भेजा जाता है जिसमें से दोनों नॉमिनेट होते हैं और सारा और कशिश में दोनों नॉमिनेट हो जाते हैं. बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए है. इनमें तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी, अदिति और ईडन को बिग बॉस ने खुद नॉमिनेट किया है. इसके अलावा श्रुतिका, अविनाश, विवियन, करण, तजिंदर बग्गा, कशिश और सारा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर