Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस का अठरवा सीज़न आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में खाना न मिलने से परेशान घरवालों ने बिग बॉस से बगावत करने की भी कोशिश की. वहीं भूख के कारण घरवाले आपस में टकरा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हम फिर एक बार विवियन डीसेना और रजत दलाल को आपस में झगड़ा करते हुए देख रहे हैं. इस झगड़े के दौरान रजत दलाल भी बाकी कंटेस्टेंट की तरह विवियन को भी धमकी देते हुए नज़र आ रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

विवयन और रजत दलाल में हुआ झगड़ा (Bigg Boss 18)
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के बीच विवियन काफी गुस्सा हो जाते हैं और वो गुस्से में कहेंगे कि खाने को मैं सब कुछ खा सकता हूं और इतना भी बता दूं कि मैं गैस भी चालू कर सकता हूं. फिर मुझे कोई नहीं रोक पाएगा. विवियन की बातें सुनकर रजत उनसे बहस करने लगते है. वो विवियन को धमकी देते हुए कहेंगे,”आपने अभी बोला था कि गैस जलाकर दिखाना कोई रोक सके तो रोक के दिखाए. तो आप जलाकर दिखा देना ,फिर हाथ चढ़ाकर मैं दिखा दूंगा यहां.”

विवियन ने एक्सेप्ट किया रजत का चैलेंज
Bigg Boss 18 में आगे रजत विवियन डिसेना को ये चैलेंज करते हुए नज़र आएं कि आप अगर कहते हो, तो एक वक्त का खाना मैं रोककर दिखा दूंगा. उनके इस चैलेंज के लिए हां करते हुए विवियन उनसे कहते हैं कि ठीक है, अब तुम सिर्फ एक टाइम का खाना रोककर दिखाओ, चलो देखते हैं. अब रजत या विवियन में से कौन खाना रोक पाएगा और ये खाना रोकने के पीछे का कारण क्या है ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर