Yuva Press

Bigg Boss 18 में एक बार फिर खोया सारा ने आपा,करण पर फेंका पानी

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो‌ के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर सारा अरफीन खान को आपा खोते देखा गया. शो के बीते एपिसोड में जहां करण वीर मेहरा और श्रुतिका अर्जून के बीच नोंक-झोंक और झगड़ा देखने को मिला था.

वहीं हाल ही में Bigg Boss 18 का नया प्रोमो सामने आया जिसमें सारा अरफीन खान और करण वीर मेहरा में झगड़ा देखने को मिला. करण वीर मेहरा से झगड़ा करते समय सारा खान अपना आपा खो देती है और करणवीर मेहरा के ऊपर पानी फेंक देती है.तो चलिए बिना देरी फटाफट जानते हैं कि क्या है पूरा मामला –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में सारा ने खोया आपा

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एक प्रोमो सामने आया जिसमें करणवीर मेहरा और सारा खान के बीच लड़ाई देखने को मिली है. इसी बीच सारा खान अपना आपा खो देती हैं और करणवीर मेहरा के ऊपर पानी फेंक देती है.

Bigg Boss 18

दरअसल ,Bigg boss 18 से एक प्रोमो आया है उसमें करणवीर मेहरा गार्डन एरिया में बैठ होते है. सारा उनके सामने खड़ी है और करण उनसे कहते हैं कि मैनें आपसे एक प्वाइंट पूछा है, आपको खाना बनाने को किसने बोला था. इसपर सारा कहती हैं तेरे बाप ने बोला था. करण शांति से जवाब देते है. उनको कहते हैं मेरे बाप को गए हुए काफी टाइम हो गया है.

Bigg Boss 18

सारा ने करण के ऊपर फेंका पानी

करण फिर सारा से कहते हैं, अब आप बाल खींच नहीं सकतीं, गालियां दे नहीं सकती. लास्ट टाइम जब नॉमिनेशन हुआ था तभी ये ड्रामा हुआ था और कुछ करना है तो आप कर लीजिए. इसके बाद, सारा गुस्से में पानी की बोतल उठाती हैं और करण पर पानी फेंकते हुए कहती हैं मुझे लगता है आपको थोड़ी स्पष्टता की जरूरत है. इसके बाद, चाहत और अविनाश सारा को रोकते है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.