Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस के अठरवा सीज़न की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हाल ही में सीजन का पहला वीकेंड का वार हुआ जिसमें घर से बेघर होने के लिए करण वीर मेहरा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और गुणरत्न सदावर्ते नॉमिनेटेड थे और इसी बीच घर से एक बहुत शॉकिंग एविक्शन हुआ है.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट हुआ बेघर और क्या कुछ हुआ वीकेंड के वार में स्पेशल –

Bigg Boss 18 में हुआ पहला एविक्शन
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में पहला एविक्शन हो गया है जिसमें जो सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे वह और कोई नहीं बल्कि करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे और गुणरत्न सदावर्ते नॉमिनेटेड थे. ऐसे में इस बीच बिग बॉस से एक कंटेस्टेंट का सफर भी खत्म हो गया है. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि घर से बेघर होने वाला सदस्य नॉमिनेटेड भी नहीं था. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस हफ्ते घर से कौन सा कंटेस्टेंट बाहर हुआ है. बता दें कि Bigg Boss 18 से बाहर होने वाला पहला कंटेस्टेंट क “गधराज” है.

एविक्शन से नाराज़ हैं फैंस
बता दें बिग बॉस 18 से गधराज का सफर खत्म हो गया है और शो के प्रीमियर पर गधराज ने बाकि के कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी, लेकिन अब ये डंकी शो में नजर नहीं आएगा. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार रिएक्शन दे रहे है. फैंस का मानना है कि जब गधराज नॉमिनेटेड ही नहीं थे तो कैसे एविक्ट हो सकते हैं और उन्होंने इस एविक्शन को अनफेयर बताया है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: सलमान खान ने शो में बनाया खाना, धमाकेदार रहा पहला वीकेंड का वार