Yuva Press

Bigg Boss 18 में हुआ जबरदस्त झगड़ा,रजत और अविनाश ने तोड़े नियम

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर घर में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. यह झगड़ा दिग्विजय सिंह राठी और ईशा से शुरू हुआ फिर इस झगड़े में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा भी घुस गए.इसी दौरान अविनाश मिश्रा और रजत दलाल ने दिग्विजय सिंह राठी पर हमला किया फिर विवियन डिसेना भी इस झगड़े में आ गए. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और क्यों दिग्विजय से हुआ झगड़ा –

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में हुई ईशा और दिग्विजय की बहस

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्विजय सिंह राठी एक टास्क जीतते हैं जिसमें उनको हैम्पर मिलता है. इसपर ईशा और बाकी सदस्य लेने से मना करते हैं फिर भी यामिनी ले जाकर दे देती है. इसपर ईशा भड़क गई और दिग्विजय राठी को ताना मारते हुए कहा कि उसे सभी बिस्किट ,आलू सब घर ले जाना चाहिए. इसी पर दोनों की बहस हो जाती है और दिग्विजय ने ईशा पर उनके बारे में बुरा-भला कहने का आरोप लगाया और उन्हें “सबसे खराब” व्यक्ति कहा. वहीं ईशा ने दिग्विजय के व्यवहार के लिए भी उन्हें खरी-खोटी सुनाई. ईशा ने गुस्से में दिग्विजय से कहा कि वह हमेशा उनके बारे में बुरा-भला कहती रहती हैं. जिस पर दिग्विजय ने जवाब दिया कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वह उनके सामने सब कुछ कह सकें.

Bigg Boss 18

झगड़े में कूदी सारा अरफीन

दिग्विजय सिंह राठी और ईशा का झगड़ा चल ही रहा था कि इस बीच सारा अरफीन खान ने दिग्विजय का मजाक उड़ाया कि उनका अपना व्यक्तित्व नहीं है.इस पर दिग्विजय ने सारा पर नाटक करने और जानबूझकर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया, क्योंकि वह नॉमिनेटेड थी. इसी बीच, दिग्विजय ने एलिस कौशिक को बेदखल करने की योजना बनाने के लिए ईशा सिंह को भी दोषी ठहराया. फिर इस बहस में अविनाश मिश्रा भी शामिल हो गए और जब दिग्विजय और अविनाश बहस कर रहे थे, तो सारा ने अपना चेहरा टिशू से पोंछा और दिग्विजय पर फेंक दिया. आगे भी सारा अरफीन खान दिग्विजय से कहती है कि “तेरे बाप को अकल होती तो वो तुझे इधर नहीं भेजता.”

Bigg Boss 18

दिग्विजय पर भड़के रजत दलाल

Bigg Boss 18 में इस बहस के दौरान दिग्विजय ने उससे पूछा कि “क्या हुआ, फट गई?” इससे रजत दलाल भड़क गए, जो फिर बहस में शामिल हो गए और दिग्विजय से महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करने को कहा. रजत ने दिग्विजय को चेतावनी दी कि वह अपने शब्दों पर ध्यान दे.आगे अविनाश ने दिग्विजय का मजाक उड़ाया और उससे कहा कि “जाकर चाट.”

Bigg Boss 18

अविनाश और ईशा की ओर इशारा करते हुए, दिग्विजय ने टिप्पणी की कि “तुम चाटते हो.” इससे ईशा भड़क गई और उसने दिग्विजय से कहा कि वह उसे थप्पड़ मारेगी. ईशा ने दिग्विजय की भाषा के लिए उसे फटकार लगाई. रजत ने फिर दिग्विजय को उसके कॉलर से घसीटा, और दोनों हाथापाई शुरू हो गई. जब दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया, तो विवियन डीसेना ने ईशा से जो कहा, उसे जानने के बाद विवियन ने भी दिग्विजय पर हमला किया. बाद में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे सभी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.