Yuva Press

Bigg Boss 18 में ईशा और कशिश कपूर के बीच हुआ कैट फाइट,घर में बढ़ा तनाव का माहौल

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने एंट्री ली. दो कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी है और आते ही घरवालों में तनाव बढ़ गया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ स्पेशल-

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 में बिल्लियों के तरह लड़ी कशिश और ईशा

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्विजय सिंह राठी बोलते हैं कि वो इस शो में नए आए हैं तो ईशा सिंह बोलती हैं कि वो तो शो देखकर आए होंगे. इसी बीच कशिश कपूर कूद पड़ती है और वो दिग्विजय की तरफ से कुछ बोलती हैं, जिस पर ईशा तपाक से जवाब देती है कि उन्हें बोलने की जरूरत नहीं हैं.तभी रजत दलाल कहते हैं, “वो बोल सकती है. इस घर में कई असिस्टेंट है. वो भी किसी की तरफ से बोल सकती है.”

Bigg Boss 18

इस पर ईशा उन्हें तंज मारते हुए कहती हैं, “वो कम से कम किसी की पीठ पर खंजर तो नहीं भोंकती. जो है वो मुंह पर बोलती हूं.” दरअसल, बिग बॉस ने ईशा को एक ऑडियो दिखाया था, जिसमें रजत उनकी बुराई करते नजर आ रहे हैं. तभी से ही ईशा रजत के ऊपर भड़की हुई है.

Bigg Boss 18

ईशा को मिला मुंहतोड़ जवाब

ईशा आगे बोलती हैं, “बहुत महंगी परफ्यूम है. अच्छी बात है कि आप उसे इनसिक्योरिटी बोल रही है.”ईशा जिस तरीके से बोलती हैं, उस पर भी कशिश ताना मारती हैं कि किसी ने कट नहीं बोला क्या? अपने कैरेक्टर से बाहर निकलो. फिर ईशा कहती हैं कि उन्हें लगता है कि कशिश इनसिक्योर हो रही है. इस पर कशिश कहती हैं कि वो उनसे क्यों इनसिक्योर होंगी. फिर ईशा कहती हैं कि वो ऊपर से लेकर नीचे तक खूबसूरत हैं, जिस पर कशिश बोलती हैं, “अंधों में काना राजा बन लो.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता,शो में आएं दो दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.