Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में मुस्कान बामने के अलावा एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गया है.बता दें बीते एपिसोड में घरवालों ने मिलकर मुस्कान को बाहर कर दिया था वहीं हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड के वार पर कम वोटों के चलते एक और कंटेस्टेंट घर से बाहर निकल गया है.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss 18 से बेघर हुआ एक और कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18 आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट घर से बाहर निकल गए है. Bigg Boss 18 के घर से सबसे पहले घर से एविक्ट होने वाली कंटेस्टेंट हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी थी.
अब उनके बाद दो और महिला कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट गया है. इस शो में हर पल कुछ न कुछ बदलता रहता है और यही इसकी खासियत भी है, जिसे देखकर लगेगा कि यह शो में आखिर तक जाएगा, वो पहले ही बेघर हो जाता है. इस हफ्ते डबल एविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी डेंजर जोन में थीं, जिन्हें डबल एविक्शन में बाहर निकल गई है.

एविक्शन से नाराज़ हैं फैंस
Bigg Boss 18 में नायरा बनर्जी बिग बॉस ने घर में 300 से 400 जोड़ी कपड़े लेकर गई थीं, जो बहुत ज्यादा है. लेकिन 20 दिनों में ही बाहर आना पड़ा.लोगों ने नायरा बनर्जी को इसपर ट्रोल भी किया था. लोगों का कहना था कि नायरा इतने कपड़े लेकर क्यों जा रही है क्या बिग बॉस फिक्स है? बता दें कि नायरा का असली नाम मधुरिमा है, जो फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. अब नायरा के फैन्स इस एविक्शन को गलत बताते हुए उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में चाहत पांडे और अविनाश की मां,इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट हो सकता है बेघर