Yuva Press

Bigg Boss: वीकेंड के वार में आयशा की लगी क्लास, सलमान ने पूछा शो में आने का मकसद

Bigg Boss

Bigg Boss: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो में जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी को लेकर घर में अदालत रखा गया, वहीं दूसरी तरफ आयशा खान और नाजिला के सवाल से रोते हुए दिखें मुनव्वर फारूकी.शो के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड के वार पर सलमान खान ने आयशा खान की क्लास लगा दी. सलमान खान के फटकार से दुखी हुई आयशा खान ने मुनव्वर को कहा- “मुझे शक्ल नहीं दिखाना अपनी मुनव्वर, प्लीज, आज के बाद जिंदगी में अपनी शक्ल मत दिखाना.”

Bigg Boss 17

सलमान ने लगाई आयशा को फटकार (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने वीकेंड के वार पर आयशा खान (Ayesha Khan) को फटकार लगाई. सलमान खान ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में आयशा खान के मकसद पर सवाल उठाएं. शो के वीकेंड का वार में सलमान खान के सवाल के बाद आयशा खान दुःखी हो गई. सलमान खान सबके सामने और नेशनल टेलीविजन पर आयशा खान को फटकार लगाया.

Bigg Boss 17

सलमान खान आयशा खान से Bigg Boss 17 के घर में एंट्री करने के उनके मकसद के बारे में सवाल करते हैं. जिसके बाद आयशा खान कहती हैं कि वह मुनव्वर फारुकी से माफी चाहती है. इस पर सलमान खान ने आयशा खान से पूछा कि क्या वह नेशनल टेलीविजन पर माफी चाहती हैं. सलमान खान ने आयशा पर भड़कते हुए कहा कि उनकी हरकतों से ऐसा नहीं लग रहा है कि आप मुनव्वर से नाराज़ हैं.

https://youtu.be/IsmjhEJL92k?si=b4EZ6jlYRpLMtp0j

सलमान खान ने मुनव्वर को भी लगाई फटकार

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान मुनव्वर फारूकी और आयशा को फटकार लगाते हुए पूछते हैं कि आप दोनों किस तरह का गेम खेल रहे हैं. सलमान खान मुनव्वर फारूकी से ये भी पूछते हैं कि जब वह अपनी शेरो-शायरी में बहुत कुछ कह सकते हैं तो यहां चुप क्यों हैं. सलमान खान आयशा से पूछते हैं कि उन्होंने जनवरी तक इंतजार क्यों नहीं किया और माफी मांगने के लिए उन्हें शो पर क्यों आना पड़ा.

https://youtu.be/8wYCVK3rw78?si=k8lbRwgLZN0URBhG

सलमान खान की डांट सुनने के बाद आयशा खान काफी रोती हैं. मुनव्वर फारुकी जैसे ही उनके पास आते हैं तो आयशा उनसे कहती है, “मुझे शक्ल नहीं दिखाना अपनी मुनव्वर, प्लीज, आज के बाद जिंदगी में अपनी शक्ल मत दिखाना.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी के लिए घर में लगी अदालत, कटघरे में खड़े घिरे सवालों से

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.