Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो गया है और शो में आएं कंटेस्टेंट सुर्खियों में रहते हैं. शो के हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस (Bigg Boss ott 3) के घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख ने एंट्री ले ली है और उनके शो में आते ही बिग बॉस के नियम में बदलाव किए गए. बिग बॉस ने इस बार लवकेश से घरवाला का कमान लेकर एक नहीं बल्कि तीन सदस्यों को दे दिया.इस बार विशाल पांडे, रणवीर शौरी और पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख बाहरवाले है. वही शो के हाल ही के एपिसोड में सना सुल्तान और सना मकबुल के बीच झगड़ा देखने को मिला. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 में क्या कुछ हुआ स्पेशल –

सना सुल्तान और सना मकबुल में हुआ झगड़ा (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में सना मकबुल और सना सुल्तान के बीच झगड़ा देखने को मिला. बता दें कि शो के हाल ही के एपिसोड में सना सुल्तान की गार्डन में ड्यूटी अदनान शेख के साथ सना मकबूल ने लगाई थी. लेकिन सना सुल्तान का कहना था कि वह अकेले कर सकती हैं.

अदनान को हटा देना चाहिए. फिर सना मकबूल के सामने आकर अरमान ने जब यही बात कही तो सना सुल्तान पटल गई, जिसके बाद झगड़ा शुरू हो जाता है. जिसके बाद अरमान मलिक और सना मकबुल में भी झगड़ा देखने को मिलता है जिसमें सना मकबुल कहती हैं कि वह घर चला रही है बाकी लोगों को इसमें नहीं पड़ना चाहिए.

इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क को रद्द कर दिया है और घर में बतौर वाइल्ड कार्ड मौजूद अदनान शेख को नामिनेट किया गया. बता दें कि घर का नियन तोड़ते हुए बाहर की बातें घरवालों को बताई थी. ऐसे में बिग बॉस अदनान से नाराज़ हो गए और सजा के तौर पर उनका नॉमिनेशन हो गया. बता दें कि बिग बॉस के घर में सभी के नॉमिनेशन कैंसिल कर दिए गए हैं. सिर्फ अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया गया है और अदनान शेख भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. अब देखना होगा कि आखिर कौन घर से बाहर जाता है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3:शो छोड़कर जाना चाहती है कृतिका मलिक,पति ने कहा शो 3 महीने का करवा दिया जाएं