Yuva Press

Bigg Boss ott 3: बिग बॉस ने नॉमिनेट सदस्यों को दिया टास्क, एक दूसरे से भिड़े घरवाले

BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो के हाल ही के एपिसोड में नॉमिनेशन के बाद कंटेस्टेंट के बीच खुब बवाल देखने को मिल रहा है. घर में कंटेस्टेंट को दो हिस्सों में बाट दिया गया है.बता दें कि बिग बॉस के घर में रणवीर शौरी दोस्ती निभाते हुए अरमान मलिक को नॉमिनेशन से बचा भी लिया और तीन लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

टास्क को लेकर भिड़े घरवाले (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेट सदस्यों के बीच बहसबाजी और झगड़ा देखने को मिला. बता दें कि “हेड ऑफ़ द हाउस ” बनें रणवीर शौरी के फैसले पर इस हफ्ते तीन सदस्य जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है वह है विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी है. वही अपनी पावर का उपयोग करके हेड ऑफ़ द हाउस बनें रणवीर शौरी ने अरमान मलिक जो सजा के तौर पर पूरी सीज़न नॉमिनेट थे उनको सेफ कर दिया गया.

Bigg Boss ott 3

बिग बॉस ने नॉमिनेट सदस्यों को दिया टास्क

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घर में तीनों नॉमिनेट सदस्यों यानी विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और लवकेश कटारिया को सामने आकर बताने को कहा है कि वो ये बताएं कि बाकी दो से वो क्यों बेहतर है. लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी तीनों खुद को बेहतर साबित करने के लिए अपनी-अपनी बातें कहते नज़र आ रहे है.

लवकेश शिवानी कुमारी से कहते हैं- “ये अपने फॉलोअर्स की बात न ही करें, कॉन्फिडेंट रहे लेकिन ओवर कॉन्फिडेट न रहे.” विशाल से कहते हैं- “मैं बाहर जाकर बताऊंगा कि दोस्ती क्या होती है.” शिवानी अपना पक्ष रखती हैं कि लव और विशाल के कच्चे चिट्ठे खोलकर रख देती है. वो विशाल की सारी बातें बता देती हैं कि वो कैसे हमेशा अरमान के खिलाफ बातें करते रहते है. इसके बाद शिवानी कुमारी विशाल पांडे और लवकेश कटारिया के गले लगकर रो पड़ती है.

Bigg Boss ott 3

वही विशाल पांडे रणवीर के गले लगते है. रणवीर इन्हें समझाते हैं कि ये तो होना ही था, ये गेम ही यही है. वहीं लवकेश कटारिया अरमान मलिक (Bigg Boss ott 3) से विशाल के खिलाफ बातें करते है. इसके बाद तीनों को घरवालों का एंटरटेनमेंट करना होता है और सबके बारे में बातें करनी है. तीनों मिलकर खूब बातें करते हैं और फाइनली शुरू होती है वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.घरवालों को वो नाम बताना है जिसे वो नॉमिनेट करना चाहते हैं और जिनके नाम सबसे अधिक पर्चे होंगे वो सदस्य घर से बाहर हो जाएगा. फाइनली बिग बॉस लवकेश कटारिया को कहते हैं कि वो बैलिट बॉक्स घर के अंदर ले जाएं और ये अभी नहीं खुलेगा. वो कहते हैं कि ये वीकेंड पर खुलेगा अब. शिवानी कहती है कि दो दिन और रहने को मिला, हमें लगता है कि हम ही नॉमिनेट होंगे.

ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: शो में इन तीन सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, मचा बवाल

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.