Yuva Press

Bigg Boss ott 3: शो से एविक्ट हुए अदनान शेख और सना सुल्तान,ये कंटेस्टेंट थे नॉमिनेटेड

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा ही शॉकिंग डबल एविक्शन हुआ है जिसमें सना सुल्तान और अदनान शेख घर से बाहर हो गए है. वही शो के बीते वीकेंड के वार में दीपक चौरसिया भी एविक्ट हो गए थे. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

शो से एविक्ट हुए सना और अदनान (Bigg Boss ott 3)

कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है. शो में आएं दिन एविक्शन और मनोरंजन का तड़का लगता ही है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में दीपक चौरसिया के एविक्शन के बाद सना सुल्तान और अदनान शेख को भी घर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Bigg Boss ott 3

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के बतौर पहले वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री लेने वाले अदनान शेख घर से बेघर हो चुके है. वही दूसरी कंटेस्टेंट सना सुल्तान है. बता दें कि शो के हाल ही के एपिसोड में दोनों सदस्य को एक टास्क दिया गया था जिसे दोनों ही परफॉर्म नहीं कर पाते है और घर से बाहर हो जाते है.

Bigg Boss ott 3

सजा के तौर पर बिग बॉस ने रोकी थी गैस की सप्लाई

Bigg Boss ott 3 के बीते एपिसोड में जब अदनान शेख घर में बतौर वाइल्ड आएं थे और उन्होंने घरवालों को इक्ट्ठा करके बाहर की बात बता दी थी जो बिग बॉस के नियम के विरुद्ध है. इस नियम उल्घन के बाद बिग बॉस नाराज़ हो जाते हैं और वह अदनान के साथ साथ घरवालों को सज़ा सुना देते है.बिग बॉस अदनान शेख को तो सजा देते ही है इसके साथ ही वह अगले आदेश तक घरवालों का गैस का सप्लाई रोक देते है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: दीपक चौरसिया के बाद दो और कंटेस्टेंट का पत्ता हो सकता है साफ, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.