Yuva Press

Bigg Boss ott 3: टास्क में दो ग्रुप में बंटे घरवाले, रणवीर शौरी ने सना को दिखाया “मिडिल फिंगर”

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी 3 का जल्द ही गैंड फिनाले होने वाला है ऐसे में घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट अपने ऐडी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं कि वह इस बार के सीज़न को‌ अपने नाम कर लें.इस आखिरी पड़ाव पर बिग बॉस ने घरवालों को आखिरी टास्क दिया जिसमें उन्होंने दो टीम बनाई और जो टीम हारेगी वह घर से बेघर होने के लिए नामिनेट होगी और बची टीम फिनाले में पहुंचेगी. इसी टास्क के दौरान सना मकबुल और रणवीर शौरी में झगड़ा देखने को मिला. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3

टास्क के दौरान एक दूसरे से भिड़े सना रणवीर (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में शो का आखिरी वीक चल रहे और हाल ही के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क किया गया. इस टास्क का संचालक अरमान मलिक को बनाया गया और घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया. एक टीम में सना मकबुल, लवकेश कटारिया और साई केतन थे वहीं दूसरे टीम में नैजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक थे.

Bigg Boss ott 3

इस टास्क में जहां एक तरफ एक टीम का एक प्रतियोगी आगे आएगा और कार्य के लिए दिए गए सेटअप में अपना सिर रखेगा और दूसरी टीम के प्रतियोगी को अपनी मुस्कान बनाए रखनी होगी. दूसरी ओर, दूसरी टीम के प्रतियोगी को यह देखना होगा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे मुस्कुराना बंद नहीं करेंगे. इसी टास्क के दौरान रणवीर शौरी और सना मकबुल के बीच झगड़ा देखने को मिला.

Bigg Boss ott 3

रणवीर ने सना को दिखाया बीच की उंगली

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के दौरान जब रणवीर शौरी आगे आए तो सना मकबूल ने उन्हें मुस्कुराने से रोकने के लिए कुछ बातें करके अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की. वही भले ही रणवीर शौरी ने मुस्कुराना बंद नहीं किया, लेकिन उन्होंने आपा संयम खो दिया और सना को अपनी बीच वाली उंगली दिखा दी. यह बात अभिनेत्री को पसंद नहीं आई और उन्होंने रणवीर को जवाब देते हुए कहा कि उनके जैसे पुरुष नार्सिसिस्ट होते है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: घर से बेघर होने के लिए नामिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, टास्क में भिड़े घरवाले

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.