Yuva Press

Bigg Boss ott 3: टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ घर में हुआ धमाल, शो में आएं सिंगर्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का यह तीसरा सीज़न खत्म होने जा रहा है ऐसे में शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल चुके है. शो के हाल ही के एपिसोड में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया डबल एविक्शन से घर से बेघर हो गए. वही शो के लेटेस्ट एपिसोड में धमाकेदार कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज किया गया. शो में अब सिर्फ टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें रणवीर शौरी, सना मकबूल, साई केतन राव, कृतिका और नेजी का नाम शामिल है. इनमें से कोई एक ही विनर बनेगा, जिसकी घोषणा 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले पर यानी आज मिल जाएगी.तो चलिए फिर बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि शो के हाल ही के एपिसोड में क्या कुछ हुआ धमाकेदार –

Bigg Boss ott 3

शो में हुई धमाकेदार पार्टी (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में डबल एविक्शन हुआ जिसके बाद अरमान मलिक और लवकेश कटारिया घर से बेघर हो गए और शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए. वही शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस घर वालों को बधाई देते हैं और उनके लिए केक भिजवाते है और घर में उनके लिए शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज करते है. सभी पार्टी के लिए एक्टिविटी एरिया में पहुंचते है.

Bigg Boss ott 3

सिंगर शिबानी कश्यप, नकाश अजीज़ और मीत ब्रोज़ घर में आते है. शिबानी कश्यप घरवालों के लिए परफॉर्म करती है. वह “सजना आ भी जा” गाने से शुरुआत करती हैं, जिससे उन्होंने अपना करियर भी शुरू किया था.

शो में सिंगर्स ने लूटी महफ़िल

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर्स ने लूटी महफ़िल. शो में आएं संजू राठौड़ और उन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली. फिर उन्होंने “गुलाबी साड़ी” से लेकर “ओ मेरी छमिया” जैसे गाने गाए, जिन पर रणवीर शौरी से लेकर सना मकबूल, कृतिका, साई और नेजी जमकर नाचा.

Bigg Boss ott 3

संजू राठौड़ जाने-माने मराठी सिंगर हैं और उनके गाने हर तरफ खूब धूम मचा रहे है. पार्टी खत्म होती है और घर आए सभी मेहमान घरवालों से विदा लेकर मुख्य द्वार से बाहर चले जाते है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3 के ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे ये 5 कंटेस्टेंट, सामने आई शो से जुड़ी नई अपडेट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.