Bigg Boss ott 3: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का तीसरा सीज़न जल्द ही समाप्त होने वाला है ऐसे भी शो में मनोरंजन का तड़का लगता ही जा रहा है. शो के बीते वीकेंड के वार में जहां शिवानी कुमारी को घर से बेघर कर दिया गया वहीं उनके जाने के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ जिसमें विशाल पांडे को भी शो से बाहर कर दिया गया. वही शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर में मनोरंजन का तड़का लगाने पहुंचे पत्रकारों ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई और घेरे में अरमान मलिक को लिया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –
शो में पत्रकारों ने दागे तीखे सवाल (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें शिवानी कुमारी के बाद विशाल पांडे घर से एविक्ट हो गए. उनके जाने के बाद लवकेश कटारिया और सना मकबुल बेहद इमोशनल दिखाई दिए.शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर में मीडिया राउड हुआ जिसमें घरवालों को पत्रकारों ने जमकर सवाल पूछे. मीडिया राउड के दौरान जो कंटेस्टेंट पत्रकारों के निशाने पर थे वह और कोई नहीं बल्कि अरमान मलिक थे.
अरमान और कृतिका के रिश्ते पर उठा सवाल
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में मीडिया राउड हुआ जिसमें बिग बॉस के घर में आएं पत्रकारों ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को लेकर सवाल पूछे. एक पत्रकार ने अरमान मलिक को सवाल किया गया कि कृतिका और पायल के साथ जो उनका जो रिश्ता है उसे क्या नाम दें.इसके जवाब में अरमान मलिक कहते हैं कि कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका नाम ही नहीं होता. आगे एक पत्रकार ने उनसे सवाल करती है कि अरमान कृतिका को जिस तरह गाइड करते हैं, वैसे पायल को गाइड नहीं करते थे. तो क्या आप पायल से ज्यादा कृतिका से प्यार करते हैं. इसपर अरमान जवाब देते है और फिर बोलते हैं कि पायल और कृतिका मेरे लिए बराबर है. पायल यहां से चली गई है. मैंने कृतिका को कभी गेम के बारे में नहीं सिखाया, बस यही कहा कि तू जैसी है, वैसी रह और इसीलिए वो आज यहां है.
पत्रकारों ने कहा – क्या चीटिंग चॉइस है?
Bigg Boss ott 3 के आगे के एपिसोड में पत्रकार अरमान मलिक के चीटिंग पर सवाल करते है. पत्रकार उनके सवाल करते हैं कि पायल एक तरफ वीडियो बनाकर कह रही हैं कि वह तलाक लेंगी और दूसरी तरफ वो अपने रिश्ते को मासूम बताते है. तो क्या उनका पायल और कृतिका का रिश्ता झूठा है. आगे अरमान मलिक से एक और सवाल पूछा गया कि आपने अपनी चीटिंग को हमेशा जस्टिफाई किया. विशाल पांडे ने कमेंट किया, तो आपने उन्हें थप्पड़ मार दिया. तो क्या चीटिंग करना चॉइस है? अरमान जवाब देते हैं, “चॉइस होती तो छोड़ देता ना मैडम. मैं पहले जो कर रहा था, वो भी उन दोनों के लिए कर रहा था, और अब जो कर रहा हूं, वो भी इन दोनों के लिए कर रहा हूं. मुझे मेरे रिश्ते पता है. बहुत से लोग होते हैं जो अपनी बीवी को पीटते हैं, बुरा बर्ताव करते हैं.” इसपर एक पत्रकार अरमान पर तगड़ा कमेंट करती है कि आपने एक बीवी के रहते हुए उसकी बेस्ट फ्रेंड से शादी करते है. आप भले ही अपनी बात को जस्टिफाई करते हैं और बहुत मीठे शब्द बोलते हैं, पर आपने जो किया है वो गलत है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: शो में हुआ आखिरी वीकेंड का वार,टॉप 7 में पहूंचे ये कंटेस्टेंट