Yuva Press

Bigg Boss ott 3: कटारिया के बाहर होने पर फूटा एल्विश का ग़ुस्सा,कही ये बात

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस ओटीटी 3 का जल्द ही फिनाले होने वाला है. शो के फिनाले में कुछ ही दिन बचें है और हाल ही शो के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का एलिमिनेशन हो गया. लवकेश कटारिया का एलिमिनेशन फैन्स के लिए तो शॉकिंग है ही इसके साथ ही उनके दोस्त और ओटीटी सीज़न 2 के विनर एल्विश यादव के लिए भी है. हाल ही ने एल्विश यादव ने इसपर अपनी चुप्पी भी तोड़ी है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि लवकेश कटारिया के एलिमेंट होने पर क्या बोले एल्विस यादव –

Bigg Boss ott 3

लवकेश के एलिमेंट होने पर एल्विस ने कही ये बात (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था जिसमें सना मकबुल, लवकेश कटारिया,साई केतन और अरमान मलिक नामिनेट थे. इस पर वोट उस सदस्य को करना था जिसको घर से बाहर निकलाना चाहते हैं ना की बचाने के लिए. ख़बरें ऐसी आ रही है कि वोटिंग के वज़ह से अरमान मलिक घर से बेघर हुए हैं वहीं घरवालों के फैसले पर लवकेश को बाहर किया गया है.

Bigg Boss ott 3

एल्विस यादव ने किया ट्वीट

Bigg Boss ott 3 से लवकेश कटारिया के एविक्शन पर एल्विस यादव ने हाल ही में ट्वीट किया, “वोट्स से नहीं निकाल पाए?” बता दें कि इसपर फैंस ट्वीट कर रहे कि अब तक के सभी टास्क में लवकेश ने अच्छा खेला है और वह फिनाले में जाना डिजर्व करते थे.

Bigg Boss ott 3

बीते हफ्ते विशाल पांडे और शिवानी के एविएशन ने सभी हो हैरान कर दिया था वहीं अब लवकेश कटारिया और अरमान मलिक ने के एविक्शन पर भी लोग हैरान है. बता दें कि अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, नेजी और कृतिका मलिक हैं. अब यह तो आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कौन सा सदस्य ट्रॉफी अपने नाम करता है.

ये भी पढ़ें:Mixed Dal chilla: सुबह के नाश्ते में झटपट से तैयार करें ये रेसिपी,नोट कर लें रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.