Bigg Boss ott 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो में आएं दिन कुछ ना कुछ बवाल देखने को मिलता ही है फिर चाहे घरवालों की राशन पर बहसबाजी हो या काम को लेकर तू-तू मैं-मैं. इस बार शो में सबसे ज्यादा जो चर्चा का विषय बना है वह और कोई नहीं बल्कि यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक है.

पायल मलिक तो घर से बेघर हो चुकी है लेकिन घर में मौजूद अरमान मलिक और कृतिका मलिक आएं दिन लाइमलाइट में रहते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कृतिका मलिक और अरमान मलिक को कोजी होते हुए देखा गया. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

कैमरे में कैद हुई अरमान कृतिका की इंटीमेट सीन्स (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के हाल ही के एपिसोड में कृतिका मलिक और अरमान मलिक की कोजी होते हुए मोमेंट्स कैमरा में रिकॉर्ड किए गए. बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक की रोमांटिक मोमेंट्स कैमरा में कैद की गई.
बता दें कि हाल ही में पति पत्नी दोनों का विडियो सामने आया जिसमें अरमान मलिक और कृतिका मलिक ब्लैंकेट ओढ़े है. इसके बाद वीडियो में अरमान मलिक अपना हेड मोमेंट करते हुए दिखाई देते हैं. इसे देख कर उनकी दूसरी पत्नी स्माइल करने लगती है और दोनों एक दूसरे के और करीब आ जाते है.

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं अपना रिव्यू
अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के कोजी मोमेंट्स वाले विडियो पर लोग रियक्ट कर रहे हैं. दोनों के वीडियो को देखकर लोग काफी नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद पायल का क्या हाल होता होगा. पायल मलिक पहले अपने ब्लॉग बनाकर शो के बारे में अरमान मलिक और कृतिका मलिक पर बात करती थी. लेकिन नेगेटिव कॉमेंट आने से उन्होंने ब्लॉग बनाना बंद कर दिया है और यहां तक कह दिया है आप क्या चाहते हैं मैं अपने चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं. अगर आप लोग को अरमान मलिक और कृतिका मालिक नहीं पसंद आ रहे हैं तो उनको वोट मत करिए और बाहर निकाल दीजिए.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: नेज़ी ने दी शिवानी को सलाह, फैंस को आया पसंद कहा- ” कमाल का …”