Yuva Press

Bigg Boss ott 3: वीकेंड के वार पर पहुंची पायल ने विशाल पांडे पर लगाएं इल्जाम,कह दी ये बात

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो के हाल ही के एपिसोड में वीकेंड का वार एपिसोड देखने को मिला. शो के होस्ट अनिल कपूर ने इस हफ्ते घरवालों की जमकर क्लास लगाई इसके अलावा शो से एविक्ट हो चुकी कंटेस्टेंट पायल मलिक भी वीकेंड के वार में नज़र आती है. वीकेंड के वार में पायल मलिक विशाल पांडे को टारगेट करती है और उनपर कई इल्जाम भी लगाती है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss ott 3

वीकेंड के वार पर पहुंची पायल मलिक (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें काफी कुछ बवाल देखने को मिला. दरअसल, इस वीकेंड के वार पर शो से एविक्ट हो चुकी कंटेस्टेंट पायल मलिक और केतन राव की दोस्त शिवांगी खदेड़कर पहुंची.

Bigg Boss ott 3

दोनों ने ही वीकेंड के वार पर लोगों को टारगेट किया और उनका पर्दाफाश किया.पायल मलिक ने जहां विशाल पांडे और शिवानी को टारगेट किया वहीं साई केतन राव की दोस्त शिवांगी खेड़कर ने चंद्रिका दीक्षित का पर्दाफाश किया.

Bigg Boss ott 3

पायल मलिक ने किया विशाल का पर्दाफाश

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट वीकेंड के वार पर पहुंची अरमान मलिक के पहली पत्नी पायल मलिक ने विशाल को टारगेट किया.पायल मलिक ने विशाल पांडे पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उन्होंने कृतिका मलिक को लेकर गलत बात की है. पायल मलिक ने कहा, “आपने बोला कि मैं गिल्टी हूं और फिर आपने लव के कान में कहा कि कृतिका भाभी मुझे अच्छी लगती हैं. अगर आप पॉजिटिव वे में बोल रहे हैं तो कान में क्यों बोला? ये बात आप खुद जाकर कृतिका को भी कह सकते थे.” इसके बाद अरमान ने कहा, “इंसान की सोच समझ में आ जाती है. मैंने गोलू पर कभी रोक-टोक नहीं की, क्योंकि मेरी घर की दीवार पक्की है.” फिर कृतिका बोलती हैं, “विशाल आपने गिल्टी वाली बात बोली है और इसके बाद कान में तो ये गलत है.”

ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर करना चाहती है शिवानी, कहा- मेरे साथ लड़ने को …

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.