Bigg Boss ott 3: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न समाप्त हो गया है और शो को इसका विनर भी मिल चुका है. बता दें कि इस सीज़न को होस्ट सलमान खान के जगह पर अनिल कपूर कर रहे थे. कुछ लोगों को अनिल कपूर की होस्टिंग पसंद आई वहीं कुछ लोग सलमान खान को मिस कर रहे थे. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि टॉप 5 में से कौन सा कंटेस्टेंट एलिमेंट हुआ और किस कंटेस्टेंट ने जीत का ताज अपने नाम किया –

सना मकबुल ने जीता Bigg Boss ott का तीसरा सीज़न
Bigg Boss ott 3 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और शो की विनर सना मकबुल बन चुकी है. दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा वोट पाकर सना मकबुल ने जीत का खिताब अपने नाम कर लिया वहीं इस सीज़न के रनरअप रैपर नेज़ी रहे है. बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न जीतने के बाद सना मकबुल खुशी से झूम उठती है और उनकी मां भी बेहद खुश दिखाई दी. बता दें कि बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ-साथ सना मकबुल 25 लाख रुपए भी बतौर इनाम अपने घर ले जाएंगी.

टॉप 3 में थे यह कंटेस्टेंट
Bigg Boss ott 3 के टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो इसमें सना मकबुल,रैपर नेज़ी, कृतिका मलिक,साई केतन राव और रणवीर शौरी थे. टॉप 4 के लिस्ट से सबसे पहले कृतिका मलिक बाहर होती है. फिर “स्त्री 2” का प्रमोशन करने आए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर साई केतन राव को बाहर करते हैं एक टास्क के जरीए.

आगे टॉक 2 की लिस्ट से रणवीर शौरी बाहर हो जाते है. फिर रैपर नेज़ी और सना मकबुल टॉक 2 में अपनी जगह बना लेते है. फिर सना मकबुल का हाथ उठाकर होस्ट अनिल कपूर उन्हें विनर घोषित कर देते है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: टॉप 3 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, किस कंटेस्टेंट के सर पर सजेगा विनर का ताज?