Yuva Press

Bigg Boss ott 3: शो में इन तीन सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, मचा बवाल

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना रहता है. शो के हाल ही के एपिसोड में घर में काफी बवाल मचा है.शो के बीते एपिसोड में रणवीर शौरी को “कैप्टन ऑफ द हाउस” बनाया गया वहीं सना सुल्तान और अदनान शेख के घर से बेघर होने के बाद एक बार और नॉमिनेशन टास्क की बारी आ गई जिसमें इस बार तीन सदस्यों पर नॉमिनेशन की टलवार लटक रही है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और कौन सा सदस्य हुआ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट-

Bigg Boss ott 3

रणवीर शौरी बनें “कैप्‍टन ऑफ द हाउस” (Bigg Boss ott 3)

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में काफी कुछ बवाल देखने को मिला. शो के हाल ही के एपिसोड में रणवीर शौरी को “कैप्‍टन ऑफ द हाउस” बनाया गया जिसमें रणवीर शौरी ने लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और श‍िवानी कुमारी को नॉमिनेट किया है. देखा जाए तो विशाल और लवकेश के नाम चौंकाने वालें नहीं है क्योंकि रणवीर पहले से इनको नापंसद करते नज़र आए हैं.

Bigg Boss ott 3

विशाल पांडे से तो उनकी जरा भी नहीं बनती बल्कि शिवानी कुमारी का नाम चौंकाने वाला है. उम्मीद यह थी कि वह सना मकबूल को नॉमिनेट करेंगे. वैसे, देखा जाए तो इस समय सना मकबूल और रणवीर गेम में “बाहरवाले” बने हुए है और नियम के मुताबिक इनमें से कोई एविक्‍ट नहीं हो सकता है.

अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि शो के फिनाले के इतने करीब पहुंच कर कौन-कौन घर से बाहर होता है. इसके साथ ही दर्शकों को शो के विजेता का नाम जानने का भी बेसब्री से इंतजार है. वही शो आने वाले एपिसोड में घर से बेघर होने वाले सदस्य के नाम का खुलासा हो जाएगा.

Bigg Boss ott 3

रणवीर शौरी ने किया अरमान को सेफ

Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टन रणवीर ने अपने स्पेशल पॉवर से अरमान मलिक को बचा लिया और घर के 3 सदस्यों को नॉमिनेट भी कर दिया. बता दें कि विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ने की सजा देते हुए “बिग बॉस” ने अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया था, लेकिन अब उनके दोस्त रणवीर ने उन्हें बचा लिया है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: शो से एविक्ट हुए अदनान शेख और सना सुल्तान,ये कंटेस्टेंट थे नॉमिनेटेड

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.