Yuva Press

Bigg Boss ott 3: टॉप 3 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, किस कंटेस्टेंट के सर पर सजेगा विनर का ताज?

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का आज ग्रैंड फिनाले है और सभी फैंस के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि कौन करेगा इस शो के ट्रॉफी को अपने नाम.आज दो अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले और सभी फैंस विनर को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड है.इस बार का ओटीटी सीज़न बाकी ओटीटी सीज़न से अलग रहा और इस बार शो के नियम में बहुत से बदलाव भी देखने को मिलें. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टॉप थ्री कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है और दो कंटेस्टेंट टॉप 3 के कैटेगरी से आउट हो चुके है.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट अपडेट के बारे में –

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3 के टॉप 5 में पहुंची ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss ott 3 में अभी टॉप-5 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें रणवीर शौरी, साई केतन, कृतिका, नेजी और सना मकबूल का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन के फिनाले का कुछ हिस्सा एक अगस्त को ही शूट कर लिया गया था, जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया और अब ट्रॉफी के लिए के लिए दो कंटेस्टेंट में आपसे में भिड़ेंगे. बता दें कि “बिग बॉस ओटीटी 3” धमाके के साथ 21 जून को शुरू हुआ था, और तब घर में 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी. सबने ट्रॉफी को जीतने अपनी ऐडी चोटी का दम लगा दिया लेकिन सबका पत्ता धीरे-धीरे कट गया और सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही घर में रह गए.

Bigg Boss ott 3

ये तीन कंटेस्टेंट्स हुए टॉप 2 के लिस्ट से बाहर

Bigg Boss ott 3 के रिपोर्ट के मुताबिक – कृतिका, साई केतन और रणवीर शौरी बेघर हो चुके है और यह तीनों टॉप 3 लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. अब ट्रॉफी के लिए सना मकबूल और नेजी आपसे में भिड़ते नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bigg Boss ott 3 के टॉप-2 कंटेस्टेंट्स सना मकबूल और नेजी है.

Bigg Boss ott 3

बहुत से फैंस का मानना है कि नेजी इस सीजन के विनर बन सकते हैं क्योंकि उनके पास डोंगरी और कुर्ला जैसे इलाकों का तगड़ा सपोर्ट है. फिनाले से एक दिन पहले बिग बॉस के घर में जितने भी सिंगर्स आए, और पहले भी जितने गेस्ट आए, उनमें से ज्यादातर ने नेजी को ही सपोर्ट किया. लेकिन वही दूसरी तरफ फैन्स का कहना है कि सना मकबूल विनर बन सकती है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ घर में हुआ धमाल, शो में आएं सिंगर्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.