Bigg Boss ott 3: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न अपने आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में बहुत ही शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ. शो के आखिरी दिनों में सोशल मीडिया पर शो के विजेता के नाम को लेकर चर्चा है. शो में तीन फाइनलिस्ट पहले ही तय हो चुके है. वही लेटेस्ट एपिसोड में शो में दो चौंकाने वाले एलिमिनेशन हुए. फाइनल के पहले शो के दो पॉपुलर कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यह फैन्स है और दर्शकों के लिए बहुत शॉकिंग एलिमिनेशन है तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में कौन दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर –

इन दो कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म (Bigg Boss ott 3)
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के बाद बहुत ही हैरान करने वाला दो एविक्शन हुआ.शो के मेकर्स ने एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को बाहर करने का फैसला किया. शो के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया शो से बाहर हो गए हैं.

एक और दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट अरमान मलिक को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. शुरुआत से ही चर्चा थी कि ये दोनों फिनाले में पहुंचेंगे लेकिन इनके इविक्शन ने सभी को चौंका दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते से सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि लवकेश कटारिया इस शो को जीत सकते है लेकिन अब उनके एविएशन का तगड़ा झटका लगा है.
ये कंटेस्टेंट पहुंचे फिनाले में
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में अब बचे हुए कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी, सना मकबुल, नेजी, साई केतन और कृतिका बची हुई है. नॉमिनेशन टास्क जीतकर रणवीर शौरी, कृतिका और नेजी ने फाइनल में जगह बना ली थी. हालांकि बिग बॉस फैंस के लिए पहले तीन फाइनलिस्ट का नाम हैरान करने वाला है.

फाइनल में कृतिका का नाम लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और वह इसे अनफेयर बता रहे है. वही इस बार वोटिंग का तरीका भी बदल दिया गया था इस बार उस सदस्य को वोट करना था जो घर से बाहर हो.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: टास्क में दो ग्रुप में बंटे घरवाले, रणवीर शौरी ने सना को दिखाया “मिडिल फिंगर”