Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो गया है और इस बार शो को अपने झक्कास अंदाज में अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही शो में आए दिन कुछ ना कुछ मनोरंजन का तड़का लगता ही रहा है फिर चाहे घर के टास्क हो, घरवालों का झगड़ा हो या नॉमिनेशन का झटका. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन को डिसकस रहते हुए जब शिवानी कुमारी से पूछते हैं वह किस सदस्य को घर से बेघर करना चाहिए है तो वह अपना कारण बताते हुए इस सदस्य का नाम लेती है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss ott 3 में इस कंटेस्टेंट को बाहर करना चाहती है शिवानी
Bigg Boss ott 3 के हाल ही के एपिसोड में पौलोमी को घर से बेघर हो चुके हैं वहीं शो में 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई थी, जिसमें से अब 13 लोग घर में बचे हैं. शो से सबसे पहले नीरज गोयत को बाहर कर दिया गया था. इसके बाद पायल और फिर पौलोमी को घर से बेघर कर दिया गया. बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में शिवानी कुमारी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि अगर उन्हें किसी को घर से बाहर करने की पावर मिले तो किसी बेघर करना पसंद करेंगे. इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी हैरान हो जाएंगे.

इस कंटेस्टेंट को बाहर निकालना चाहती है शिवानी
बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में 13 कंटेस्टेंट में से 8 को नॉमिनेट किया गया है. इसमें विशाल पांडे, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबूल, मुनीषा खटवानी, दीपक चौरसिया और सना सुल्ताना का नाम शामिल है. इसी बीच अब शिवानी कुमारी ने बताया कि वो किसी घर से बाहर देखना चाहती हैं. बता दें कि हाल ही में शिवानी से लवकेश कटारिया और अरमान मलिक सवाल पूछा कि अगर तुझे आठ नॉमिनेट लोगों में से किसी को बाहर भेजने की पावर मिले तो तू किसे बाहर भेजेगी, दिल से बताना?

बता दें कि शिवानी कुमारी ने कहती हैं कि , ‘ अगर मुझे अगर मौका मिले तो मैं रणवीर भैया को बाहर करूंगी.” रणवीर को नॉमिनेट करने की वजह पूछने पर शिवानी ने कहा, “अगर हम कुछ कह देते हैं तो वो बार-बार मुंह बना लेते हैं. हमेशा मेरे साथ लड़ने के लिए तैयार रहते हैं.” इस पर अरमान ने कहा कि मेरा नाम क्यों नहीं लिया मैं भी तो नॉमिनेट हूं? शिवानी ने कहा कि आप अपना काम कर रहे हैं मैं अपना करूंगी अगर मुझे मौका मिला तो.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित ने पति के शर्तो को किया शेयर,कहा-मेरा खा जाएगा मुझे…