Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क रखा गया. इस टास्क में घरवालों ने एक दूसरे को मेडल पहनकर नॉमिनेट किया. वही लव कटारिया को एक बार फिर बाहरवाला बनने का मौका दिया गया और घरवालों में राशन को लेकर बेहसबाजी शुरू हो गई. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

घर में राशन को लेकर हुआ लड़ाई
Bigg Boss ott 3 के हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन खारिज कर दिया है यानी कोई भी घर से बेघर नहीं होगा. यह फैसला बाहरवाले का था, लेकिन इसके बदले उसने राशन आधा वीकली राशन त्याग दिया है. जैसे ही ये ऐलान हुआ, घरवालों के बीच राशन को लेकर
लड़ाई होने लगी. इसमें सबसे ज्यादा परेशान रणवीर शौरी हुए. उन्होंने कहा कि पहले ही आधा खा रहे थे और अब उसका भी आधा खाना पड़ेगा.

घर में एक बार फिर हुआ नॉमिनेशन टास्क (Bigg Boss ott 3)
बिग बॉस ने बताया कि बाहरवाले ने नॉमिनेशन पर पानी फेर दिया है.यह एक परंपरा है, जिसमें घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हैं और दर्शक उन्हें बचाते हैं. घर में एक टास्क होता है जिसमें उन दो लोगों को मेडल पहनाना है, जिन्हें वो घर से बेघर करना चाहते हैं.
चंद्रिका ने विशाल और लव को, सना सुल्तान ने लव और सना मकबूल को, शिवानी कुमारी ने कृतिका मलिक और चंद्रिका दीक्षित को, रैपर नैजी ने शिवानी और लवकेश कटारिया को, दीपक चौरसिया ने सना मकबूल और लवकेश को, सना मकबूल ने दीपक और सना सुल्तान को, लव ने चंद्रिका और सना सुल्तान को, साई केतन राव ने विशाल और शिवानी, अरमान मलिक ने विशाल और शिवानी को, विशाल ने कृतिका और चंद्रिका को, रणवीर शौरी ने लवकेश और विशाल को, कृतिका ने विशाल और शिवानी को मेडल पहनाया.

Bigg Boss ने बताया कि सबसे ज्यादा मेडल पाकर इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नामिनेट है वह है लवकेश, विशाल, शिवानी, चंद्रिका और अरमान (क्योंकि अरमान को रूल ब्रेक करने पर सजा मिली है)नॉमिनेट होते हैं यानी इस हफ्ते बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स फिर से नॉमिनेट हुए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा.
ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: घर में एक बार फिर हुआ नॉमिनेशन टास्क,घर से बेघर हो सकते ये कंटेस्टेंट