Bigg Boss ott 3: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है और इस सीज़न के तीसरे वीकेंड के वार में एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए लेकिन बार के एलिमिनेशन से फैंस दुखी होने के बजाय खुशी से झूम उठे हैं.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ और कौन सा सदस्य हुआ घर से बेघर –

ये कंटेस्टेंट हुआ Bigg boss ott 3 से बेघर
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वीकेंड का वार हुआ जिसमें कम वोट के चलते एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया. बता दें कि शो के हाल के एपिसोड में “वड़ा पाव गर्ल” उर्फ चंद्रिका दीक्षित को होस्ट अनिल कपूर ने जमकर लताड़ा. होस्ट अनिल कपूर ने चंद्रिका को विशाल पांडे और अरमान मलिक वाले मुद्दे पर खुब खरी खोटी सुनाई.

दरअसल, बीते एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल ने बोला था कि उनको शो में घुटन हो रही है. इसपर होस्ट ने चंद्रिका की खुब क्लास लगाई और उनको पूछा आपका खुद का कोई मुद्दा है तो आप दूसरों के मुद्दों का क्यों फायदा उठाती है. वह पीछले हफ्ते साई केतन के मुद्दे पर बात की और फिर विशाल पांडे और अरमान मलिक के मुद्दे पर फायदा उठाने की बात कही.
इस बार के एलिमिनेशन से खुश हुए फैन
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में जो सदस्य घर से बेघर हुआ वह और कोई नहीं बल्कि “वड़ा पाव गर्ल” चंद्रिका दीक्षित. जी हां इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट को बाहर निकाल गया वह चंद्रिका ही है. बता दें कि चंद्रिका दीक्षित को “वड़ा पाव गर्ल” इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह वड़ा पाव का ठेला लगाती थी और सोशल मीडिया पर विवादों के चलते चर्चा में है.

सोशल मीडिया पर उन्हें “दोगला” कहा जाता है और होस्ट अनिल कपूर ने भी उन्हें हाइपोक्राइट यानी दोगला बोल दिया है.अनिल कपूर ने उन्हें इतना फटकारा कि उनकी नजरें नीचे ही थी.जब चंद्रिका दीक्षित ने सफाई देने की कोशिश की, तब भी उन्हें यही बोला गया कि इस शो में उनका कोई वजूद नहीं है. वो बस दूसरों की बुराई करती नजर आती हैं और वो भी पीठ पीछे ना ही किसी मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और ना ही स्टैंड लेती हैं.
ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: होस्ट अनिल कपूर ने वड़ा पाव गर्ल को लताड़ा,कह दी ये बात