Bigg Boss ott 3: अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस ओटीटी 3 आज यानी 3 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. बता दें कि शो के बीते एपिसोड में घर में 7 कंटेस्टेंट मौजूद थे जिसमें लव कटारिया घरवालों के वोटिंग से और अरमान मलिक लोगों के वोट के चलते घर से बेघर हो गए. वही अब घर बचें 5 कंटेस्टेंट में ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होगा. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास –

Bigg Boss ott 3 से लवकेश और अरमान हुए बेघर
Bigg Boss ott 3 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी घर में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट को तो रोस्ट किया ही इसके साथ ही घरवालों को मोटिवेट भी किया. मुन्नवर फारूकी के जाने के बाद शो में
प्रियंका चहर चौधरी और तुषार अपने शो को प्रमोट करने आए. प्रियंका और तुषार ने घरवालों के साथ खुब मौज मस्ती की और इंन्जाय किया.

वही दोनों के जाने के बाद बिग बॉस ने बाहरवाले के बारे में बताया और कौन-कौन कब कब बाहरवाला बना इसका भी जिक्र किया.इसके साथ ही मेकर्स ने इनका ऐलान भी कर दिया है कि रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैज़ी, सना मकबूल और कृतिका मलिक फाइनल में पहुंचे है.
शो में ऐसे लगा डबल एविक्शन का तड़का
बाहरवाले का जिक्र करने के बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि आज से बाहरवाले का कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया गया है और इसके साथ ही वह सना मकबुल को लास्ट बाहरवाला बताते हुए सेफ कर देते है. फिर घरवालों से पूछते हैं वह किसको बेघर करना चाहते हैं जिसपर लवकेश कटारिया को ज्यादा वोट मिलते है और वह घर से बेघर हो जाते है.

इसके बाद टॉप फाइव का अनाउंस करते हुए अरमान मलिक को भी बाहर का रास्ता दिखा देते हैं कि अरमान को बाहर होने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले है. जैसे इस बार हुआ वैसे ही पिछले हफ्ते भी डबल एलिमिनेशन हुआ था जिसमें शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हुए थे. उससे भी ठीक पहले डबल एलिमिनेश में सना सुल्तान और अदनान बाहर हुए थे. अब ऐसे में इन पांच कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और कौन यह शो जीतता है आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss ott 3: कटारिया के बाहर होने पर फूटा एल्विश का ग़ुस्सा,कही ये बात