Yuva Press

Bigg Boss: नॉमिनेशन टास्क में मचा बवाल,विक्की मुनव्वर में हुई भयंकर लड़ाई

Bigg Boss 17

Bigg Boss: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन चर्चा का विषय बना हुआ है.शो जल्द ही अपने फिनाले के नज़दीक है, ऐसे में सभी सदस्य अपने एड़ी – चोटी का बल लगाकर Bigg Boss 17 का खिताब अपने नाम करना चाहते हैं.

शो‌ के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन टास्क देते हैं. इसमें सभी घरवालों को दो टीम में बांटा गया. एक टीम ने तो बीते एपिसोड में परफॉर्म कर लिया. लेकिन दूसरी टीम ने परफॉर्म करने से पहले सारे मिर्च-मसाले छिपा दिए. ऐसे में टास्क के पहले विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी में जबरदस्त झगड़ा भी देखने को मिला. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि आखिरकार Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ स्पेशल –

Bigg Boss 17

Bigg Boss में हुआ नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला. इस टास्क में बिग बॉस घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया है. टीम-A में मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी हैं. टीम-B में ईशा मालवीय, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और आयशा खान हैं.

ऐसे में टीम A ने परफॉर्म किया. नमक-मिर्च से लेकर स्प्रे-तेल तक, सब टीम -B वालों पर इस्तेमाल किया. जितना वह उन्हें हटाने के लिए कर सकते थे. सब किया. इसके बाद जब टीम-B वालों का नंबर आया, तो उन्होंने सारा सामना छिपा दिया. इस दौरान मुनव्वर फारूकी और विक्की जैन की हाथापाई भी हुई.

Bigg boss 17 33

मुनव्वर और विक्की में हुई हाथापाई

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी ने जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. विक्की जैन और आयशा खान, पानी की बाल्टियां घर की छत पर फेंक देते हैं और ये चीज मुनव्वर जान जाते हैं. थोड़ी देर बाद वह वाइपर की मदद से उन्हें उतारते हैं तो विक्की जैन वाइपर को नीचे खींचते हैं. इससे मुनव्वर गिर जाते हैं.इन दोनों के बीच हालांकि अभिषेक कुमार आते हैं लेकिन तब तक बात आगे बढ़ चुकी होती है.

Bigg Boss 17

आगे विक्की जैन और मुनव्वर फारूकी के बीच भयंकर झगड़ा होता है. यहां तक कि विक्की जैन का कॉलर तक मुनव्वर पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि “तुझे भी टनल तक छोड़कर आऊंगा. तुझे निकालकर दिखाऊंगा. पानी की भीख मंगवाऊंगा.” इस दौरान अंकिता, मुनव्वर से विक्की को छोड़ने को कहती हैं. पूरा घर दोनों के बीचबचाव में आ जाता है. विक्की इस दौरान मुनव्वर को लड़कियों की बातें करके उन्हें गिरा हुआ बताते हैं और दोनों में बहस और कहा-सुनी चलती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि Bigg Boss 17 के नॉमिनेशन टास्क में आगे क्या होता है .

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस में हुआ नॉमिनेशन टास्क,इस हफ्ते घर से नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.