Yuva Press

Bigg Boss: शो में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, घर से बेघर हुए समर्थ

Bigg Boss 17

Bigg Boss: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 के हाल ही का एपीसोड बेहद दिलचस्प रहा.शो में इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान के जगह करण जौहर दिखाई दिए. वहीं शो से समर्थ जुरेल का सफर खत्म हो गया. हाल ही के एपिसोड में एक बहुत ही शॉकिंग नॉमिनेशन हुआ. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss में सभी को लगा नॉमिनेशन का झटका

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बहुत कुछ धमाका देखने को मिला. जहां शो में फैमली वीक हुआ, वहीं वीकेंड के वार पर करण जौहर ने कंटेस्टेंट की क्लास लगाई. इसके साथ ही अब Bigg Boss में कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन का बड़ा तगड़ा झटका लगा.

Bigg Boss 17

बता दें कि शो‌ जैसे – जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, सभी घर वाले अपने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहें कि वह यह शो जीत जाए. इसी बीच नॉमिनेशन को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, बता दें कि इस हफ्ते घर में बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है और सभी घरवालें नॉमिनेट हैं. यानी कि इस हफ्ते नॉमिनेशन में मुनव्वर फारूकी, आएशा खान, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरूण माशेट्टी का नाम है.

Bigg Boss 17

इस हफ्ते ये सदस्य हो‌ सकते हैं घर से बेघर

अब आगे शो में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन होता है घर से बेघर और टॉप 5 के लिस्ट में कौन-कौन सदस्य अपना नाम दर्ज करते हैं. सूत्रों की माने तो इस हफ्ते अरूण या आयशा खान में से किसी एक सदस्य का सफर खत्म हो सकता है. अब यह तो आगे आने वाले समय में पता चलेगा कि कौन-सा सदस्य घर से बेघर होता है और कौन अपना नाम टॉप 5 में दर्ज करता है.

Bigg Boss 17

समर्थ जुरेल हुए घर से बेघर

शो के हाल ही के एपिसोड में समर्थ जुरेल का सफर खत्म हो गया. समर्थ जुरेल बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में आए थे. जब उन्होंने शो में एंट्री ली थी तो ईशा मालवीय उन्हें देखकर शॉक रह गई थी. उसे वक्त उन्होंने यह मानने से इंकार कर दिया था कि समर्थन के बॉयफ्रेंड. हालांकि बाद में ईशा मालवीय ने हां वह उनके बॉयफ्रेंड है. शो में ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी थे,आए दिन शो में उनका झगड़ा होता ही रहता था.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: समर्थ नहीं बल्कि अभिषेक के सपोर्ट में उतरे ईशा के पापा,कहा -” जो गलत है वो‌ गलत है”

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.