Blackheads: आज के समय में चेहरे पर ब्लैक हेड्स की समस्या हो जाएं तो यह हमारे पूरे लुक को बेकार कर देती है.
Blackheads की समस्या त्वचा की सुंदरता को खराब करने के साथ-साथ त्वचा को कई तरह से नुकसान भी पहुंचाती है. यह समस्या आमतौर पर धूल-मिट्टी, हाइजीन की कमी, तनाव, पर्याप्त नींद न लेना और पौष्टिक आहार की कमी के कारण होती है.
ऐसे में अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए, यह जरूरी है कि इस मौसम में त्वचा का विशेष ध्यान रखा जाएं. इसलिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर, आप ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे-

इन तरीकों से Blackheads की समस्या होगी खत्म
त्वचा की सफाई-
त्वचा की नियमित सफाई करें और मेकअप को सही तरीके से हटाएं.
हाइड्रेशन–
त्वचा को हाइड्रेटेड रखें और पर्याप्त पानी पिएं.

पौष्टिक आहार-
पौष्टिक आहार लें जिसमें विटामिन और मिनरल्स हों.ऐसा करने से Blackheads की समस्या नहीं होती है.
तनाव कम करें-
तनाव को कम करने के लिए योग और ध्यान करें.ऐसा करने से Blackheads की समस्या होने की संभावना कम हो जाती है.
पर्याप्त नींद लें-
पर्याप्त नींद लें और त्वचा को आराम दीजिए.
ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय-
शहद–
शहद को हल्का गर्म करके 10-15 मिनट तक त्वचा पर लगाएं. अब चेहरा धोते समय शहद को हल्के हाथों से रगड़कर निकालें.

ग्रीन टी-
एक चम्मच ग्रीन टी की पत्तियों को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करे और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें.
नींबू और शहद-
नींबू के रस और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
ओटमील और दही-
ओटमील और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लीजिए.
एलोवेरा-
एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लीजिए.
ये भी पढ़ें:Ankita Lokhande ने Pregnancy पर तोड़ी चुप्पी,कहा- सब मेरे …..