Breakfast Recipe: अगर आप नाश्ते में तैयार होने वाला कोई बेहद लज़ीज़ और स्वादिष्ट रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं बेहद लज़ीज़ Breakfast Recipe जो सूजी और चावल से बनकर तैयार होता है और बेहद लज़ीज़ होता है. तो चलिए बिना देरी फटाफट जानते हैं बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Breakfast Recipe)
एक कप चावल भिगोएं हुए
एक कप सूजी
आधा कप दही
आधा कप पानी
नमक स्वादानुसार
एक चम्मच बेकिंग सोडा
बनाने की विधि
इस Breakfast Recipe को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप चावल को ले लेना है और फिर इसको साफ पानी से 2 से 3 बार अच्छे से धो लेना है.इसके बाद आप इसमें पानी डालकर कम से कम 2 घटे तक पानी में भिगो कर रख देना है.
इसके बाद जब आपके चावल अच्छे से फुल जाये तो आप इसको छानकर निकाल लेना है.

अब आपको फिर फुले हुए चावल को आप एक मिक्सर जार में डाल दे और इसको अच्छे पिस लेना है.
इसके बाद आप एक बर्तन में एक कप सूजी को लेना है.फिर आप इस सूजी में 1/2 कप दही और 1/2 कप पानी , 1/2 स्पून नमक को डाल देना है और इसको आप थोड़े देर तक फूलने के लिए छोड़ देना है.
जब आपका सूजी अच्छे से फूलकर तैयार (Breakfast Recipe) हो जाएं तो आप इसमें पिसे हुए चावल का मिक्चर को डाल देना है और इसको अच्छे से मिक्स कर देना है.
इसके बाद आपको इसमें कुछ सब्जिया जैसे – गाजर ,बिन्स और फिर इसके उपर आप थोडा सा तड़का लगा दे और इन सबको आप अच्छे से मिक्स कर देना है.

इसके बाद अगर आपका बैटर गाढ़ा लग रहा है तो आप इसमें थोडा सा पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर देना है.
बस तैयार है आपका गर्मागर्म स्वादिष्ट Breakfast Recipe आप इसे गर्मागर्म चटनी के साथ सर्व कर सकते है.
ये भी पढ़ें:Breakfast Recipe: सुबह के नाश्ते में झटपट से तैयार करें बेहद स्वादिष्ट पोहा, पढ़ें आसान रेसिपी