Car Price Hike In January 2024: आमतौर पर हर साल जनवरी में कार की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाती है (January 2024 Car Price Hike) 2024 का जनवरी महीना भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है। कई कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इनमें मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू भी शामिल हैं। दोनों अपनी चुनिंदा कारों की कीमतें 2% तक बढ़ाएंगी। कच्चे माल, सामान और लॉजिस्टिक्स की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देकर कारों की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।
जनवरी से बढ़ जायेंगे Mercedes Benz की कीमत

नए साल में 1 जनवरी से मर्सिडीज-बेंज भारत में अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। कीमतों में बढ़ोतरी सी-क्लास के लिए 60,000 रुपये से लेकर जीएलएस एसयूवी के लिए 2.6 लाख रुपये और ‘टॉप-एंड’ आयातित Mercedes-Benz Maybach S-Class 680 के लिए 3.4 लाख रुपये तक होगी। आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया सब कुछ बेचती है। Mercedes-Benz A-Class Sedan से लेकर SUV G63 AMG तक। कंपनी के विभिन्न मॉडलों की कीमत 46 लाख रुपये से लेकर 3.4 करोड़ रुपये तक है।
लागत की भरपाई करने के लिए बढ़ रहीं कीमतें

मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक संतोष अय्यर ने कहा कि बढ़ती लागत की भरपाई करने, लाभदायक व्यवसाय संचालन को चलाने और मूल्य स्थिति बनाए रखने के लिए चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में मामूली वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘इस बढ़ोतरी का ज्यादातर बोझ हम खुद उठाएंगे, लेकिन इसका कुछ हिस्सा बाजार पर भी डाला जाएगा।’
जनवरी से बढ़ जायेंगे BMW की कीमत

वहीं, बीएमडब्ल्यू भी 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया के सभी मॉडलों में मूल्य वृद्धि लागू करने का निर्णय इसी के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि ‘विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण हम कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।’ आपको बता दें कि इनके अलावा Maruti Suzuki, Hyundai Motors India, Tata Motors, Mahindra Motors, Honda और Audi समेत कई कंपनियां जनवरी से कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।