Celebrity Master Cheff: टीवी सीरियल “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” आए दिन चर्चा का विषय का बना हुआ है और हाल ही में शो में इमोशनल ब्रेकडाउन और झगड़ों का सिलसिला दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इससे शो में ड्रामा और टेंशन बढ़ती है. दीपिका कक्कड़ और निक्की तंबोली का इमोशनल ब्रेकडाउन शो को और भी संवेदनशील बना देता है, जबकि अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच झगड़े ने तो शो में मसाला भर दिया.
अब, अर्चना और तेजस्वी के बीच होने वाला विवाद शुरू हो गया. हाल ही में Celebrity Master Cheff से एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमें अर्चना और तेजस्वी के बीच नोंक-झोंक और जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला.

Celebrity Master Cheff में तेजस्वी और अर्चनाl में हुई जबरदस्त झगड़ा
Celebrity Master Cheff शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमें सेलिब्रिटी दो अलग-अलग टीमों में फाइव स्टार होटल में खाना पकाने जा रहे हैं. हालांकि, टीमों के चयन के दौरान उनमें से किसी ने भी अर्चना गौतम को नहीं चुना.

फराह खान ने पूछा, ‘अर्चना तुम्हें किसी ने नहीं चुना.” इसपर अर्चना कहती हैं वहीं मैं सोच रही हूं कि मैं इतना अच्छा बनाती हूं”… फिर अर्चना इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है. इसके बाद वह बोलती है खैरात में नहीं चाहिए कुछ भी और….. आगे फराह खान कहती हैं कि किसी को स्वाप करना है और अर्चना मना करती है वह किसी टीम में नहीं जाना चाहती है.

Tejasswi पर भड़कीं Archna Gautam
Celebrity Master Cheff के आगे के Promo में तेजस्वी प्रकाश अर्चना गौतम की खिंचाई करने लगती है और वह बोलती है कि “तुम्हें उन्होंने भी सिलेक्ट नहीं किया था.” इस पर अर्चना ने पलटवार किया, “मैं थूक के नहीं चाटूंगी तेजस्वी, समझी तुम.” इसके बाद तेजस्वी ने उन्हें चुप कराते हुए कहा, I understand ओह!
“स्टॉप!” ये लड़ाई देखकर जज दंग रह गए.
ये भी पढ़ें:KARAN VEER MEHRA ने बिग बॉस 18 का ट्रॉफी जीती, विवियन डिसेना को हराया