Yuva Press

Celebrity Master Cheff में हुई जमकर तू-तू-मैं-मैं, बात हाथापाई पर आई!

Celebrity Master Cheff

Celebrity Master Cheff: कुकिंग रियालिटी शो Celebrity Master Cheff में आएं दिन कुछ ना कुछ Drama होता ही रहता है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि बात तू-तू-मैं-मैं से हाथापाई तक आ पहुंची. जी हां, आपने सही सुना celebrity Master Cheff में हाल ही में अर्चना गौतम और राजीव अदातिया के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. तो चलिए फटाफट जानते हैं क्या है झगड़े की फसाद और क्यों बात हाथापाई तक आ पहुंची?

Celebrity Master Cheff

Celebrity Master Cheff में हुई Fight

कुकिंग रियालिटी शो celebrity Master Cheff में अर्चना गौतम और राजीव अदातिया के बीच नोंक-झोंक और जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला और आगे बात इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक आ गई. दोनों कंटेस्टेंट का झगड़ा देखकर जज भी दंग रह गए.

Celebrity Master Cheff

क्या है पूरा मामला?

Celebrity Master Cheff का हाल ही में एक promo सामने आया जो आते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा. बता दें कि इस विडियो में कंटेस्टेंट के बीच चावल चोरी को लेकर झगड़ा शुरू होता है, जिसमें अर्चना गौतम और राजीव अदातिया का जबरदस्त बहस होता है और फिर यह हाथापाई में बदल जाता है. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ जाता है कि अर्चना गौतम राजीव को अपने पैरों से मारना शुरू कर देती है.

Celebrity Master Cheff

क्या था झगड़े का कारण?

दरअसल, celebrity Master Cheff के प्रोमो में कंटेस्टेंट अपनी चावल को फ्रिज में रखते हैं लेकिन राजीव अदातिया को उनका चावल नहीं मिलता जिसके बाद वह सबसे पूछते हैं और अर्चना गौतम पर चोरी करने का इल्ज़ाम लगा देते हैं. अर्चना गौतम यह सुनकर अपना गुस्सा हो जाती है और बाद में रोने लगती है वह कहती हैं ” मैंने कोई चावल नहीं लिए!.”

इसी बीच निक्की तंबोली का भी चावल चोरी हो जाता है और इस पर जज राजीव से पूछते हैं क्या उन्होंने निक्की का चावल लिया इसपर राजीव मना कर देते हैं और निक्की रोते हुए कहती हैं ” तुम ही जीत जाओ शो!” सोनी टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा,” एक चावल के पीछे इतना मारा-मारी!” अब तो पूरी चीजें आगे आने वाले एपिसोड में जानने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Ankita Lokhande पड़ी कानून पचड़े में, Heena Khan को सपोर्ट करना पड़ गया भारी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.