Yuva Press

Celebrity Master Cheff छोड़ने के बाद जमकर ट्रॉल हो रहे हैं Deepika kakar, लोगों ने कहा -पकड़ी गई चोरी…!

Celebrity Master Cheff

Celebrity Master Cheff: “ससुराल सिमर का” फेम अभिनेत्री Deepika kakar बीते दिनों Celebrity Master Cheff में नज़र आ रही थी लेकिन अचानक उन्होंने शो को छोड़ दिया जिसके बाद उनके बहुत से फैन्स उनसे नाराज़ दिखाई दिए. अभिनेत्री ने अपने vlogs में बताया कि हेल्थ इशूज के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा. लेकिन हाल ही में अभिनेत्री पर जमकर निशाना साधा जा रहा है उनपर झूठ बोल कर शो छोड़ने का इल्ज़ाम लगाया जा रहा है.

Celebrity Master Cheff

Deepika kakar ने क्यों छोड़ा Celebrity Master Cheff?

“ससुराल सिमर का” फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कर लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर कुकिंग रियालिटी शो “Celebrity Master Cheff” में नज़र आई लेकिन अचानक उन्होंने शो को छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में कंफर्म किया कि हाथों के पुराने दर्द के वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

Celebrity Master Cheff

अभिनेत्री का कहना था कि डॉक्टर ने उन्हें हाथ पर ज्यादा जोर देने और कोई भी चीज उठाने से मना किया. एपिसोड में गंभीर हाथ के दर्द के चलते उन्हें सो छोड़ना पड़ा. लेकिन हाल ही कुछ अब तो बार सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है , जो अभिनेत्री के बातों के विपरीत है और कुछ और ही कहानी बता रही है.

Celebrity Master Cheff

लोगों ने जमकर किया ट्रोल कहा -” चोरी पकड़ी गई…”

हाल ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने डिस्कशन प्लेटफार्म बनाया और सभी को बताया अभिनेत्री Deepika kakar अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ छुट्टियां मनाने गई है और अपने बच्चे को गोद में ली है और घर‌ का सारा काम भी कर रही है. जिसके बाद लोगों ने उनपर जमकर निशाना साधा और कहा पकड़ा गया झूठ.

Celebrity Master Cheff

लोगों ने दिया रिएक्शन

इस पर लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा -” पकड़ा गया झूठ.” एक यूजर ने कहा -” बिग बॉस में भी वह कच्चा खाना बनाती थी लेकिन किसी और कंटेस्टेंट को किचन में नहीं जाने देती थी.” वहीं दूसरी यूजर ने कहा -“उन्होंने यह शो अपने फेस्टिवल के लिए छोड़ा है और जब घर बैठे ब्लॉग से इतना कमा रही है तो शो का इतना स्ट्रेस क्यों लेगी.”

ये भी पढ़ें:Celebrity Master Cheff में हुई तेजस्वी प्रकाश और अर्चना की बहस, गुस्से में बोली…”मैं थूक के नहीं चाटूंगी ….”

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.