Yuva Press

Ranbir Kapoor और Rashmika Mandanna के इन इंटिमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, एक में कर रहे थे स्टार बेहद अश्लील…

35b9fea886888e29fabacadaf081dcffcb0d140dd24e5b75da9488038710380f.0

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म एनिमल को लेकर काफी चर्चा है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।हाल ही में फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आपको बता दें कि इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर ने भी खूब किसिंग सीन दिए हैं। इसी बीच फिल्म एनिमल को लेकर एक अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर कैंची चला दी है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं पूरी बात…

‘एनिमल’ पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

ee1ff862efd8e6ee337a2e438f32fb34129edfd1a3497ee86c8269ee7942376d.0

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया। इस फंक्शन में साउथ के कई बड़े सितारे नजर आए। इसी बीच जानवरों से जुड़ी एक खबर वायरल होने लगी है। सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल’ को ए सर्टिफिकेट देने के साथ ही कुछ सीन हटाने को भी कहा है। सेंसर बोर्ड ने रणबीर-रश्मिका के क्लोजअप किसिंग सीन समेत कुछ डायलॉग्स में बदलाव किए हैं। सेंसर बोर्ड ने कुछ हिंदी शब्दों को बदलने की भी मांग की है। मालूम हो कि फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जो बेहद हिंसक हैं, इसलिए 18 साल से कम उम्र के लोग एनिमल कंपनी नहीं देख पाएंगे।

इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल

781cf831f83f18eab81c73a82dabdc6243195b1bb5b2947bd022c22be5fe9c2c.0

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लिए साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोग उत्साहित हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल नेगेटिव रोल में हैं। फिल्म में उनका लुक बेहद खतरनाक है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं। लोगों का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।