Yuva Press

Chaat: शाम को सर्व करें गज़ब के स्वाद वाला मूंगफली चाट, फटाफट नोट कर लें आसान रेसिपी

Chaat

Chaat: अगर आप शाम के समय कुछ बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक से भरा हेल्दी नाश्ता ट्राई करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे बेहद स्वादिष्ट मूंगफली का चाट. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Chaat

आवश्यक सामग्री (Chaat)

एक कप भुना हुआ मूंगफली
एक प्याज
आधा चम्मच चाट मसाला
एक चम्मच नींबू का रस
कुछ अनार के दाने
एक टमाटर
आधा कप पनीर
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर काला नमक स्वाद अनुसार

Peanut Chaat Blog

बनाने की विधि

इस Chaat रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गैस को ऑन कर लेना है और गैस पर एक गहरा पैन रख देना है और एक कप मूंगफली भून लेना है.

अब भुनने के बाद उसके छिलकों को साफ़ कर लेना है. मूंगफली को बेलन के ज़रिए हल्के हाथों से क्रश कर लीजिए.

मूंगफली बारीक नहीं होनी चाहिए बस उसके दो टुकड़े हो जाएं. एक बड़े बाउल में भुनी हुई मूंगफली को निकाल लीजिए.

Chaat

अब प्याज और टमाटर को एकदम बारीक काट लेना है और अब इसे मूंगफली वाले बाउल में डाल लेना है और इसके बाद इसमें एक मिर्च और पनीर के छोटे छोटे टुकड़े को काटकर डाल देना है.

अब एक चम्मच चाट मसाला, एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, काल नमक स्वाद अनुसार और कुछ अनार के दाने डालें और आपस में अच्छी तरह मिला लेना है.बस तैयार है आपका मूंगफली चाट (Chaat) तैयार है.आप इसे गर्मगर्म चाय के साथ सर्व कर सकते है.

ये भी पढ़ें :Aloo Chilla: आलू परांठे तो बहुत बार खाया होगा इस पर जरूर ट्राई करें स्वाद में लाजवाब आलू चीला, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.